प्रतापगढ़ : बाघराय के विकासखंड बिहार बारौ ग्राम सभा में निर्माणाधीन गौशाला को अराजक तत्वों ने रात्रि में किया जमीदोज।
बाघराय, 28 दिसंबर 2023: बाघराय के विकासखंड बिहार बारौ ग्राम सभा में निर्माणाधीन गौशाला को अराजक तत्वों ने रात्रि में जमीदोज कर दिया। क्षेत्र में आवारा पशुओं की भरमार से निजात दिलाने के लिए सरकार द्वारा बनवाई जा रही थी बारौ ग्राम सभा में गौशाला। प्रथम दृष्टया मामला ग्राम प्रधान से ईर्ष्या रखने वालों ने बीती रात निर्माणाधीन गौशाला को कर दिया जमीदोज।
ग्राम प्रधान आरती देवी के नेतृत्व में गांव में कराए जा रहे थे विकास के कार्य जिससे विरोधियों की उड़ी हुई थी नींद। गौशाला जमीदोज होने से प्रधान के समर्थकों में फैल रहा है आक्रोश मामले की शिकायत प्रधान आरती देवी पत्नी वीरेंद्र तिवारी सुगा करेंगे जिले के उच्च अधिकारियों से।
ग्राम प्रधान आरती देवी ने बताया कि गौशाला निर्माण के लिए सरकार से 10 लाख रुपये की धनराशि मिली थी। गौशाला का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका था। बीती रात अराजक तत्वों ने गौशाला को जमीदोज कर दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत जिले के उच्च अधिकारियों से की जाएगी।
ग्रामीणों ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि गौशाला निर्माण से गांव में आवारा पशुओं की समस्या से निजात मिलने वाली थी। अराजक तत्वों ने गांव के विकास के कार्यों में बाधा डालने का प्रयास किया है।
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
संवाददाता बिपिन मिश्रा
इसे भी पढ़ें मशहूर एक्टर ने की खुद-खुशी सदमे में फैंस