Home » क्राइम » दहेज लोभियों ने विवाहिता को घर से भगाया

दहेज लोभियों ने विवाहिता को घर से भगाया

शादी के कुछ दिन बाद से ही पति समेत दहेज लोभियों ने विवाहिता से दहेज में एक लाख रुपए नगद व एक भैंस की मांग करने लगे।

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के चरवा थाना क्षेत्र के बेरूआ गांव का रमेश दिवाकर ने अपनी लड़की मनीषा देवी की शादी 4 वर्ष पूर्व पिन्टू दिवाकर पुत्र मुन्नू दिवाकर निवासी समसपुर थाना चरवा के साथ अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज देकर अपनी लड़की की विदाई किया था शादी के कुछ दिन बाद से ही पति समेत ससुराली जनों ने विवाहिता से दहेज में एक लाख रुपए नगद व एक भैंस की मांग करने लगे। विवाहिता ने अपने माता-पिता से ससुराली जनों के द्वारा दहेज मांगने की बात कही तो विवाहिता के माता-पिता ने विवाहिता के ससुराल जाकर ससुराली जनों से कहा कि मैं अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया हूं। अब मैं दहेज देने में अस्मर्थ हूं किसी भी प्रकार का कोई दहेज नहीं दे पाऊंगा कुछ दिन तक विवाहिता के ससुराली जनों ने विवाहिता को प्रताड़ित नहीं किया।

10 जनवरी को विवाहिता के पति सहित ससुराली जनों ने उक्त दहेज की मांग करने लगे दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता के पति समेत ससुराली जनों ने मार पीट कर घर से भगा दिया है । विवाहिता अपने दुधमुंही बच्ची को लेकर अपने माइका जाकर आप बीती बतायी। विवाहिता के पिता ने विवाहिता को अपने साथ लेकर घर गया तो विवाहिता के पति समेत ससुराली जनों ने विवाहिता व विवाहिता के पिता को भी मार पीट कर घर से भगा दिए हैं। विवाहिता अपने पिता के साथ चरवा थाना पहुंच कर पति समेत ससुराली जनों के विरुद्ध लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगायी।

इसे भी पढ़ें श्रीराम चरणपादुका का दर्शन कर भाव-विभोर हुए जनपदवासी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News