तहसील टहरौली क्षेत्र के विजयगढ़ निवासी आशाराम पाल के घर पर कोई नहीं था वह रात्रि में मंदिर पर पूजा करने गया था जब वापस लौटा तो आग लगी देख शोर मचाया तो गांव वालों ने मिलकर आग पर काबू पाया एवं घर के भीतर बंधे हुए 2 मवेशी एवं 1 स्कूटी रखी हुई थी अचानक आग लगने से 1 मवेशी की जलकर मौके पर ही जलकर मौत हो गई वहीं एक झुलस गया घर के भीतर रखी हुई स्कूटी भी जलकर खाक हो गई जिससे पीड़ित को काफी नुकसान पहुंचा है वहीं पीड़ित ने बताया की उसने थाना उल्दन एवं तहसील टहरौली में सूचना देकर आर्थिक सहायता की मांग की है
संवाददाता अनिल
ये भी पढ़ें 16 फरवरी को ‘छत्तीसगढ़ ग्रामीण बंद’ का आह्वान
Post Views: 789