Download Our App

Follow us

Home » धर्म » महायज्ञ माघी पूर्णिमा को पूर्णाहुति

महायज्ञ माघी पूर्णिमा को पूर्णाहुति

विश्वकल्याणार्थ संकटहारी कल्पवासी हनुमान पूजा समारोह महायज्ञ माघी पूर्णिमा को पूर्णाहुति, हर दुख सुख को सहते हुए कठिन हनुमत उपासना में लीन – तपस्वी महात्मा बालयोगी जी महराज

संवाददाता – विवेक कुमार मिश्र

कुण्डा – आपको बतादे कि उत्तर – प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के कुण्डा तहसील क्षेंत्र के थाना हथिगवां अन्तर्गत ग्राम सभा मिश्रदयालपुर हनुमान नगर गांव स्थित प्राचीन प्रसिद्ध सिद्ध संकट मोंचन धाम हनुमान मन्दिर पर विश्व कल्याणार्थ अमन-चैन सुख शान्ति सबकी रक्षा मंगलमय के लिए हनुमान जी धाम के पुजारी तपस्वी महात्मा बालयोगी जी महराज ने पचास वर्ष पूर्व से अखंड हनुमत उपासना में लीन होकर नि: स्वार्थ भाव से दुखियों की सेंवा कर जन कल्याण कर रहे। वही अपनी खेती के अन्न से निरन्तर भण्डारा भी करते चले आ रहे है। यह वही पुजारी बालयोगी जी है जो समाज सेवा के लिए भी हर घङी आगे खङे रहते है। जैसे कि समाज के लिए कठिन संघर्ष करके नहरों में पानी हेड से टेल तक पहुँचवाना,पूरे क्षेंत्र में जानवरों को जटिल बीमारियों का इलाज टीका वैक्सिनेशन लगवाना, सङको की मरम्मत करवाना,सङक बनवाने आदि जैसे जनता की कठिन आवाज को बुलंद कर उच्चधिकारियों को अवगत कराके अतिशीघ्र निराकरण करवाना। और हनुमत उपासना से दुखियों की रक्षा करना है। वही पुजारी का आश्रम आवास भी बीते 26-27/01/2024 को पङोस के ही नामजद आरोपी सुभम उर्फ मोनू व हरिशंकर उर्फ हरिहर मिश्र ने जलनशील पदार्थ डालकर दो बजे रात में पूरे परिवार को जान से जिदा जलाकर मार देने की नीयत से भीषण आग लगा दिया था। जिसमे सभी गृहस्थी जलकर राख हो गई थी लेकिन हनुमान जी महराज के कृपा से महात्मा जी का परिवार बाल बाल बच गया है। ऐसे कठिन परिस्थिति में भी तपस्वी बालयोगी जी ने विश्व कल्याण सबकी रक्षा के लिए कठिन हनुमत उपासना में लीन होकर संकटहारी हनुमान जी महायज्ञ की पूर्णाहुति तारीख 24 फरवरी 2024 शनिवार पूर्णमासी को दस बजे दिन से तीन बजे दिन तक अद्भुत हनुमत आराधना करेंगे। इसी बीच सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ सुन्दर काण्ड पाठ हनुमान महिमा पाठ सीताराम महामंत्र जाप,राम जी पूजा, विष्णु सहस्र नाम जाप ऊ नम: शिवाय जाप बजरंग बाण पाठ श्री सत्य नारायण भगवान की कथा भजन- कीर्तन हवन पूजन अरजी के उपरान्त महाआरती चार बजे दिन भण्डारा महा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित है। इस दौरान हनुमान जी महराज के पूजा दर्शन में शामिल होने मात्र से हर संकट ग्रह रोग व्याधि बाधा कष्ट बीमारी का निवारण, मनोरथ की पूर्ति, दर्शन से मनवांक्षित फल की प्राप्ति मिलती है।हनुमान जी महराज के दरबार में श्रद्धा बिश्वास से की गई आराधना अकारथ नही जाती है सबका कल्याण होता है।

इसे भी पढ़ें 11 मार्च को एटा से दिल्ली कूच का ऐलान

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News