शिक्षा का मन्दिर बना मैरिज हाल
संवाददाता – विवेक कुमार मिश्र
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद के सम्विलियन प्राथमिक विद्यालय जामताली का है यह ताजा मामला।
नौनिहाल बच्चों को अच्छी शिक्षा देने व विघालय प्रांगण को साफ – सुथरा बनायें रखने हेतु जहां शासन करोड़ों रुपए खर्च कर रही है वहीं विद्यालय के जिम्मेदार लोग सरकार के मनसूबे पर पानी फेरने में लगे हुए हैं।
बता दें कि जनपद के शिवगढ़ ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत सविलियन प्राथमिक विघालय जामताली बाजार में स्थित है विद्यालय परिसर को मैरिज हाल बना रखें है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयें दिन यहां शादी विवाह आयोजन के कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय परिसर को गन्दगी का अंबार हो जाता है ।
बड़ा सवाल विभाग द्वारा अनुमति ली जाती है या फिर विना अनुमति के विद्यालय प्रांगण में शादी समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है ।
विद्यालय में तैनात जिम्मेदार प्रधानाध्यापक इंचार्ज की लापरवाही कहें या फिर विभाग के जिम्मेदार लोगों की।
इसे भी पढ़ें समाजवादी पार्टी का दामन छोड़ने वाले विधायकों के खिलाफ होगी कार्रवाई – अखिलेश यादव