Home » क्राइम » श्रृंगवेरपुरधाम मे आयोजित हुआ नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम

श्रृंगवेरपुरधाम मे आयोजित हुआ नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम

ब्लॉक श्रृंगवेरपुरधाम मे आयोजित हुआ नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम

प्रयागराज : श्रृंगवेरपुरधाम निषादराज की नगरी पौराणिक तीर्थ स्थल और प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन स्थल के रुप मे विकसित किये जा रहे नवसृजित ब्लाक श्रंग्वेरपुरधाम के सभागार मे आज नारी शक्ति वंदन का भव्य कार्यक्रम हुआ जिसमें बड़ी संख्या मे मातृशक्ति ने भाग लिया जिसमें समारोह की अध्यक्षता करते हुए श्रृंगवेरपुरधाम के भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र मिश्र ने कहा कि आज मोदी जी के कुशल नेतृत्व और भाजपा सरकार मे महिलाओ को बहुत से अधिकार प्राप्त हो रहे है,चाहे सदन मे 33%आरक्षण हो या थाने मे अलग से महिलाओ के लिए हेल्पलाइन आफिस हो,या फिर महिला समूह के माध्यम से महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने का मामला हो,या फिर नई योजना लखपति सखी बनाने का लक्ष्य हो,आज गुंडे मवाली महिलाओं से छेड़खानी करने वाले एनटी रोमियो कानून के तहत जेल भेजे जा रहे है और बहन-बेटियां भयमुक्त वातावरण मे जी रही है कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता भाजपा गंगापार किसान मोर्चा के महामंत्री श्री जगदीश पटेल जी रहे कार्यक्रम मे आयी हुए महिलाए और संगठनो का आभार खंड विकास अधिकारी श्री लीलाधर शुक्ला जी ने किया कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ एडी ओ मयूरेश्वर त्रिपाठी ने किया।

इसे भी पढ़ें युवाओं को मोदी का अनूठा टास्क : सेल्फी खेंचो –एप्प में डाल तमाशा देखो!

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News