नाबालिग छोटे छोटे बच्चों से ठेकेदार करवा रहा है ईट मशाला
संवाददाता – वी के मिश्र
उत्तर-प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के कुण्डा तहसील व ब्लॉक के थाना हथिगवां अन्तर्गत ग्राम सभा महेवा मोहनपुर में हर घर जल योजना के अन्तर्गत पम्प हाऊस / पानी टंकी का कार्य आज कई महिनो से ठेकेदार ने छोटे छोटे नाबालिग बच्चों से ईट और मशाला आदि का कार्य करवा रहा है। इस ठेकेदार ने नाबालिग छोटे छोटे पढाई करने वाले बच्चों का भविष्य चौपट कर अधंकार की ओर ढकेल रहा है। जिसका विरोध ग्रामीणों ने किया है। और इस ठेकेदार द्वारा पम्प हाऊस निर्माण कार्य में घटिया ईट साम्रागी का भी प्रयोग किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें दिव्यांग मतदाता अपने मत का निर्भीकता से करें उपयोग
Post Views: 257