Home » दुर्घटना » ट्रैक्टर व डंपर में भिड़ंत में चार घायल

ट्रैक्टर व डंपर में भिड़ंत में चार घायल

ट्रैक्टर व डंपर में भिड़ंत में चार घायल

संवाददाता प्रिंस रस्तोगी

मवाना : मवाना खुर्द व नंगली ईशा के बीच सोमवार को मिट्टी लेकर जा रहे डंपर व ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई, जिसमें ट्रैक्टर सवार चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भर्ती कराया। इंचौली थाना क्षेत्र के नंगली ईशा गांव निवासी नंद किशोर व उनका 14 वर्षीय बेटा विनीत सोमवार को अपरान्ह तीन बजे ट्रैक्टर में मवाना खुर्द स्थित पेट्रोल पंप पर डीजल डलवाने के लिए आ रहा था। ट्रैक्टर पर गांव के ही अरविंद व उसका भाई आकाश भी सवार थे। जब ट्रैक्टर मवाना खुर्द के समीप आया तो सामने मिट्टी लेकर आ रहे डंपर से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में ट्रैक्टर सवार चारो लोग घायल हो गए। सूचना पर चौकी पुलिस पहुंची और घायलों को सीएचसी भर्ती कराया। वहीं डंपर चालक डंपर समेत फरार हो गया।

इसे भी पढ़ें समाजसेवी प्रेम पटेल निर्दल चुनाव लड़ेंगे

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News