पूर्व सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने डीजे और अपने समर्थकों के साथ लेहदरी पुल पर किया सांसद का स्वागत।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://saralpahal.com/wp-content/uploads/2024/04/VID-20240412-WA0008.mp4?_=1उत्तर प्रदेश कौशांबी संसदीय सीट पर तीसरी बार भाजपा ने विनोद सोनकर को प्रत्याशी घोषित किया, विनोद सोनकर को टिकट मिलने से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। वर्ष 2014 एवं 2019 में बीजेपी से सांसद रह चुके विनोद सोनकर का भाजपा की 10 सूची मे नाम घोषित हुआ, नाम घोषित होने के बाद विनोद सोनकर का कौशांबी सांसदीय क्षेत्र में प्रथम इंट्री हुई, संसदीय क्षेत्र में एंट्री के बाद मां ज्वाला देवी का आशीर्वाद लेकर मां शीतला देवी कर धाम के चरणों में माठा टेकने पहुंचे सांसद, मां की पूजा आरती कर संसाद विनोद सोनकर मांगा जीत का आशीर्वाद संसदीय क्षेत्र में एंट्री के बाद जगह-जगह पर हुआ कौशांबी सांसद का स्वागत, लेहदरी पुल पर भारी संख्या में मौजूद पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सांसद विनोद सोनकर का फूल माला से लादकर किया भव्य स्वागत।
आपको बताते चलें देवीगंज चौराहे पर नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम के अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण केसरवानी के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने किया सांसद का जोरदार स्वागत, जगह-जगह ढोल तासे के साथ हो रहा सांसद विनोद सोनकर का स्वागत, लग रहे मोदी, योगी, केशव प्रसाद मौर्या जिंदाबाद के नारे।
इसे भी पढ़ें ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ गैगरेप