नवजात के शव का पोस्टमार्टम कराने को खोदी गई कब्र यह सनसनीखेज मामला संग्रामगढ़ थाना अंतर्गत है।
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के संग्रामगढ़ थाना अंतर्गत प्रीतमपुर मैं बीते 28 अप्रैल को प्रसव के दौरान बच्चों की मौत हो गई जिसका पीड़िता द्वारा डॉक्टर पर लगाया गया जब कहीं सुनवाई न होने पर फिरतने उच्चअधिकारियों से इसकी शिकायत की शिकायत पर जागा प्रशासन।
आपको बताते चलें जिस कब्र में बच्चों को गाड़ा गया था उसकी खुदाई उपजिलाधिकारी कुंडा की मौजूदगी में की गई अस्पताल में प्रसव के दौरान लापरवाही से मौत का है आरोप पीड़ित की तहरीर पर कुंडा पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमा रविवार को की गई नवजात के शव की खुदाई 28 अप्रैल को निजी अस्पताल में कराया गया था भर्ती जहा प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हो गई संग्रामगढ़ के प्रीतमपुर की है पीड़िता।
इसे भी पढ़ें शाही परिवार का वारिस ही पीएम या सीएम बनेगा ये कुप्रथा इस चायवाले ने तोड़ दी- प्रधानमंत्री मोदी