जमीन का पैसा वापस मांगने पर महिला के साथ की गई मारपीट महिला की हुई मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है – सूत्र
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के फाफामऊ थाना अंतर्गत लेहरा गांव में आज दिन में जमीन को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था जिसमें आज अनुराधा पांडे पत्नी नरेंद्र पांडे निवासी ग्राम हसनपुर रूप का पूरा न्यायीपुर को अपनी जान गंवानी पड़ी विगत कुछ दिन पहले अनुराधा पांडे ने आदेश कुमार प्रजापति पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम यूसुफपुर करौंदी से कोडसर में गाटा संख्या 617 में से 116.18 वर्ग मीटर जमीन खरीदी थी लेकिन उक्त जमीन पर आज तक अनुराधा पांडे को कब्जा नहीं मिला कब्जा न मिलने की वजह से वह प्रॉपर्टी डीलर आदेश प्रजापति एवं अजय शर्मा के पास अपना पैसा लेने के लिए कई बार गई लेकिन प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा हर बार महिला को कुछ ना कुछ हिल्ला हवाली बताकर भगा दिया जाता था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनुराधा पांडे ने जो जमीन आदेश प्रजापति प्रॉपर्टी डीलर अजय शर्मा से जो जमीन खरीदी थी उस जमीन पर आज तक कब्जा नहीं मिला कब्जा न मिलने की वजह से अनुराधा पांडे व उनके परिवार के लोग काफी दुखी रहते थे क्योंकि महंगी जमीन लिए थे और वह जमीन आदेश प्रजापति एवं अजय शर्मा द्वारा धोखाधड़ी तरीके से रजिस्ट्री की गई थी जो जमीन उमाशंकर पांडे के नाम से दर्ज है इसलिए उमाशंकर पांडे द्वारा उस जमीन पर स्टे भी कराया गया है जब इस बात की जानकारी अनुराधा पांडे को हुई की जमीन किसी और की है और बैनामा कोई और किया है इसीलिए हमको गाटा संख्या 617 पर कब्जा नहीं मिल रहा है तो उन्होंने जमीन लेने के लिए जो पैसा दिए थे उस पैसे को लेने के लिए आज दिन में अनुराधा पांडे व उनके परिवार के लोग अजय शर्मा एवं रजिस्ट्रीकर्ता आदेश कुमार प्रजापति से जमीन का पैसा लेने के लिए गए जिसमें विवाद हो गया अजय शर्मा की तरफ से अनुराधा पांडे व उनके पारिवारिक जनों को गाली देते हुए भगाने लगे जब अनुराधा पांडे ने कहा कि आप मेरा पैसा वापस कर दो तब अजय शर्मा एवं उनके कुछ सहयोगी अनुराधा पांडे व उनके पारिवारिक जनों पर हमला बोल दिए जिसमें अनुराधा पांडे को गहरी चोटे आई जिससे अनुराधा पांडे की मौत हो गई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनुराधा पांडे इस सदमे को झेल नहीं पाई कि पैसा भी जा रहा है और जमीन भी जा रही है जिसकी वजह से उनको हार्ट अटैक हो गया पुलिस विभाग का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की हार्ट अटैक से मौत हुई या मारपीट से या कहीं गहरी चोट लग गई जिसकी वजह से मौत हुई।
इसे भी पढ़ें मतदाता जागरूकता अभियान पर ऑनलाइन व्याख्यान सत्र का आयोजन