Home » पर्यावरण » आसमान से बरस रही आग से चौराहा हुआ सुनसान

आसमान से बरस रही आग से चौराहा हुआ सुनसान

आसमान से बरस रही आग से चौराहा हुआ सुनसान 

संवाददाता/ उमेश चंद्र साहू

उत्तर प्रदेश /प्रयागराज

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के अंतर्गत इन दिनों प्रदेश में चढ़ता पारा आसमान से बरसती आग और गर्म हवा के झोंकों से लोगों का जीना दूबर हो गया है। लोग गर्मी के कारण घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। चौराहा और बाजार सड़के और गलियां पूरी तरह से सुनसान दिखाई दे रहा है।

इन दोनों पूरा प्रदेश गरम से बेहाल है प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर के अंतर्गत पारा 45 डिग्री सेंटीग्रेड से ऊपर पहुंच गया है। पूरा प्रयागराज लू के चपेट में है और अभी ये गर्मी लोगों को 10 से 15 दिन और इसी तरह तड़पाएगी।

घर से निकलते समय सावधानी बरतें।

गमछा, टोपी, चश्मा एवं छाता का प्रयोग करें। हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहने तथा धूप से बचें।

पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ नींबू पानी, नमक चीनी का घोल, छाछ,लस्सी इत्यादि का भरपूर प्रयोग करें ।

खाना बनाते समय खिड़की खुली रखें।

इन दिनों लोगों के साथ-साथ पशु पक्षियों एवं जानवरों का भी बहुत बुरा हाल है। जानवरों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी तथा बांधने के लिए छायादार का प्रयोग करें।

इसे भी पढ़ें भाजपा सरकार ने दस साल तक जनता को ठगने का काम किया – अखिलेश यादव

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News