Home » क्राइम » डबल मर्डर युवती की हालत गंभीर

डबल मर्डर युवती की हालत गंभीर

पति को छोड़ा, बॉयफ्रेंड संग लिव-इन में रह रही थी, बॉयफ्रेंड को छोड़कर फिर किसी और संग घर बसाया तो सिरफिरे ने किया चाकू से हमला डबल मर्डर युवती की हालत गंभीर 

हरियाणा जींद जिले के बिशनपुर गांव में गर्ल फ्रेंड अंजू के पति का घर छोड़ किसी अन्य के साथ लिव इन में रहने से खफा पूर्व प्रेमी नवीन ने मायके आई युवती के घर पहुंच उस पर चाकू से हमला कर दिया। बेटी की चीख सुनकर आये युवती के माता सुनीता व पिता करण सिंह पर भी सिरफिरे ने हमला करके दोनों की जान ले ली।

बिशनपुरा निवासी करण की छोटी बेटी अंजू (27) की शादी करीब पांच साल पहले नरवाना के बिधराना गांव में हुई थी। जहां उसने एक बेटी को जन्म दिया। करीब दो साल पहले अंजू ने अपने पति व बेटी को छोड़कर लीव इन रिलेशनशिप में प्रेमी बिरौली निवासी 22 वर्षीय युवक नवीन के साथ रहना शुरू कर दिया तथा वहां भी एक बेटी को जन्म दिया। करीब पांच पहले विवाद के बाद अंजू ने नवीन व अपनी दूसरी बेटी को छोड़कर मायके बिशनपुर आ गई तथा गुपचुप तरीके से कैथल के गांव पिंजूपुरा में दूसरी शादी कर ली।

  • दूसरी शादी से खफा था नवीन

अंजू के दूसरी शादी की खबर मिलने के बाद नवीन उससे खफा था। अंजू मायके अपने माता-पिता के पास आई हुई थी।

इसे भी पढ़ें प्रतापगढ़ : प्रधान की कार के अंदर गला रेत कर निर्मम हत्या 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS