हर्षोल्लास के साथ कुंडा में भाजपाइयों ने मनाया श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती
कुंडा/प्रतापगढ़: कुंडा विधानसभा क्षेत्र की बहुचर्चित भाजपा नेत्री डॉ० सुमन साहू दीदी जी के नेतृत्व में उनके आवास सुमन हॉस्पिटल पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाई गई सर्वप्रथम श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रतिमा पर सुमन साहू व भाजपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया और श्यामा प्रसाद मुखर्जी अमर रहे व भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाये इस मौके पर सुमन साहू दीदी जी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बारे में बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 को कलकत्ता ( कोलकाता ) में एक बंगाली ब्राह्मण परिवार में हुआ था, जो अब भारत के पश्चिम बंगाल राज्य में स्थित है। उनके दादा गंगा प्रसाद मुखर्जी का जन्म जिरात में हुआ था और वे परिवार में पहले व्यक्ति थे जो कलकत्ता आकर बसे थे उनके पिता सर आशुतोष मुखर्जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे एवं शिक्षाविद् के रूप में विख्यात थे डॉ॰ मुखर्जी ने 1917 में मैट्रिक किया तथा 1921 में बी०ए० की उपाधि प्राप्त की
इस मौके पर कुंडा भाजपा मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ श्रीवास्तव, मंडल महामंत्री राघवेंद्र गौतम,मंडल मंत्री डॉ० अंशुल साहू,सौरभ मोदनवाल, कामता प्रसाद , इमरान बेग, आदि दर्जनों से अधिक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।