कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं तेज रिस्पाॅन्स के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त चार पहिया, दो पहिया 112 वाहन आंवटित
संवाददाता – विवेक कुमार मिश्र
जनपद प्रतापगढ़ को आंवटित पीआरवी 112 के कुल 08 वाहनों को एसपी डाॅ. अनिल कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना और 08 वाहनों में (स्कार्पियो 05 व बजाज प्लसर मोटर साइकिल 03) शामिल अपराधियों पर उत्तर प्रदेश पुलिस का प्रहार अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त वाहनों पर लगे 360 डिग्री कैमरों से गैरकानूनी गतिविधियों पर रखी जायेगी नजर। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा 112 गाड़ियों का वितरण एक महत्वपूर्ण कदम है जो राज्य में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने और आपातकालीन सेवाओं को अधिक कुशल बनाने में मदद करेगा। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डाॅ. अनिल कुमार द्वारा कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु पुलिस लाइन प्रतापगढ़ में पीआरवी 112 के कुल 08 वाहनों (स्कार्पियो 05 व बजाज प्लसर मोटर साइकिल 03) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
सबसे तेज रिस्पॉन्स सिस्टम के साथ अपराधियों पर नजर रखने के लिए अत्याधुनिक संसाधनों से लैस चार पहिया 05 वाहन प्रतापगढ़ पुलिस को मिले हैं व 03 वाहन 02 पहिया मिलें हैं। इन वाहनों के ऊपर कैमरे लगाएं गए हैं. हाई क्वालिटी के कैमरे से दो किलोमीटर तक 360 डिग्री तक घूमकर वीडियो रिकॉर्ड हो सकेगा।
नागरिकों को त्वरित सुरक्षा एवं सहायता उपलब्ध कराने हेतु शासन की मंशा के अनुरुप श्रीमान् पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तर प्रदेश के प्रयासों के फलस्वरुप कानून व्यवस्था को और भी बेहतर बनाने एवं अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने की दिशा में कार्यवाही करते हुये उत्तर प्रदेश पुलिस में लगातार कार्य कर रहे 112 के वाहनों में बढ़ोत्तरी करते हुऐ जनपद को आंवटित वाहनों में 05 स्कार्पियों व 03 मोटर साइकिल को अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन व पुलिस महानिरीक्षक रेंज प्रयागराज के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर पुलिस लाइन से रवाना किया गया।
- 112 क्या है?
112 उत्तर प्रदेश पुलिस की एक एकीकृत आपातकालीन प्रबंधन प्रणाली है।
यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से लोग पुलिस, दमकल विभाग, एंबुलेंस आदि जैसी आपातकालीन सेवाओं को एक ही नंबर पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं।
- 112 गाड़ियों का महत्व
तेजी से प्रतिक्रिया: ये गाड़ियां आपातकालीन स्थितियों में तुरंत पहुंचकर लोगों की मदद कर सकती हैं।
आधुनिक तकनीकः इन गाड़ियों में आधुनिक तकनीक जैसे जीपीएस, सीसीटीवी कैमरे आदि लगे होते हैं जो पुलिस को अपराधियों को पकड़ने और आपातकालीन स्थितियों का प्रबंधन करने में मदद करते हैं।
एकीकृत प्रणालीः 112 सिस्टम के साथ एकीकृत होने के कारण, ये गाड़ियां अन्य आपातकालीन सेवाओं के साथ बेहतर समन्वय कर सकती हैं।
नागरिकों का विश्वास बढ़ानाः 112 गाड़ियों की उपलब्धता से नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा और वे आपातकालीन स्थितियों में अधिक सुरक्षित महसूस करेंगे।
- वितरण का उद्देश्य
ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचः इन गाड़ियों का वितरण ग्रामीण क्षेत्रों में भी किया जा रहा है ताकि वहां रहने वाले लोगों को भी आपातकालीन सेवाओं का लाभ मिल सके।
प्रतिक्रिया समय कम करनाः आपातकालीन स्थितियों में पुलिस की प्रतिक्रिया का समय कम करना।
अपराध पर अंकुश लगानाः अपराधियों को पकड़ने और अपराध को रोकने में मदद करना।
- वितरण के लाभ
कानून व्यवस्था में सुधारः 112 गाड़ियों के वितरण से राज्य में कानून व्यवस्था में सुधार होगा।
नागरिकों की सुरक्षाः नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना।
आपातकालीन सेवाओं का प्रभावी प्रबंधनः आपातकालीन सेवाओं का प्रभावी प्रबंधन करना।
निष्कर्षः-
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा 112 गाड़ियों का वितरण राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल कानून व्यवस्था में सुधार होगा बल्कि नागरिकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।
इसे भी पढ़ें जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से की अपील, हर घर तिरंगा कार्यक्रम में जनमानस बढ़-चढ़कर करें प्रतिभाग