Home » क्राइम » रिश्ते के भाई-बहन लगने वाले प्रेमी युगल ने एक साथ जहर खाया प्रेमी की मौत युवती की हालत गंभीर

रिश्ते के भाई-बहन लगने वाले प्रेमी युगल ने एक साथ जहर खाया प्रेमी की मौत युवती की हालत गंभीर

नाकाम मुहब्बत का अफसाना प्रेमी युगल ने एक साथ खाया जहर रिश्ते में भाई, बहन लगते है दोनो

उत्तर प्रदेश बलिया जिले में नाकाम इश्क का अफसाना लिखा गया। कई वर्षों से मुहब्बत के बंधन में चले आ रहे प्रेमी युगल को लगा की वे कभी एक नहीं हो पाएंगे तो उन्होंने जंगल में एक साथ तेज़ जहर का सेवन कर लिया। इलाज के दौरान प्रेमी चन्दन यादव निवासी छपरा की मौत हो गई जबकि उसकी माशूका पड़ोसन सोनी यादव की हालत गंभीर है। दोनों एक ही समाज के थे रिश्ते के भाई -बहन लगते थे परिवारो ने दोनों के एक ही गांव व रिश्तेदारी होने की वजह से इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया था इसके बाद कपल ने बड़ा कदम उठा लिया।

  • भाई- बहन का था रिश्ता

पुलिस चौकी के प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि की दोनों पड़ोसी थे तथा रिश्ते में भाई और बहन थे। सीओ ने बताया कि प्रेमी युगल का लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था और दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे इस बीच, सोनी यादव के परिजन उसकी शादी के लिए रिश्ता देख रहे थे इसी को लेकर प्रेमी युगल बीती रात्रि एक साथ जहर खाया प्रेमी की मौत युवती की हालत गंभीर।

इसे भी पढ़ें रेस्टोरेंट पर खड़ी गाड़ी में पीछे सीट पर दो महिलाओ के साथ एक पुरुष कर रहा अश्लील हरकतें

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News