Home » दुर्घटना » मेले में बिजली के टूटे खंबे, कभी भी दे सकते है मौत को दावत

मेले में बिजली के टूटे खंबे, कभी भी दे सकते है मौत को दावत

मेले में बिजली के टूटे खंबे, कभी भी दे सकते है मौत को दावत

प्रिंस रस्तोगी

  • शिकायतों के बाद भी, अधिकारी खामोश

मवाना। नगर के तहसील मैदान में शहीद चंद्रभान मेला प्रदर्शनी मैं लोगों की धीरे-धीरे भीड़ बढ़ने लगी है ऐसे में वी आई पी मार्ग के बीचो-बीच लगे सरकारी विद्युत खंबे नीचे से कट व उखड़ कर तारों के सहारे झूल रहे हैं।

जो कभी भी तेज आंधी या अधिक लोड होने पर कभी भी सड़क पर गिर सकते हैं और कोई भी जनहानि हो सकती है।

नगर के कई अनेक लोगों ने नगर के उप जिला अधिकारी मवाना से लेकर पालिका के अधिकारी, चेयरमैन को शिकायत कर चुके हैं। लेकिन बिजली विभाग एवं पालिका विभाग ने इन जर्जर विद्युत खंभों को बदले नहीं गए हैं। अधिकारियों की यह लापरवाही कभी भी जनहानि का कारण बन सकती है क्योंकि इस वक्त नगर में शाहिद चंद्रभान प्रदर्शनी मेला का आयोजन चल रहा है।

इसे भी पढ़ें हाईवे मार्ग पर उखड़ा हुआ पेड़ दे रहा है सड़क हादसे को न्योता

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News