Home » खेल » कौशांबी के पहलवान कजाकिस्तान में करेंगे जोर आजमाइश

कौशांबी के पहलवान कजाकिस्तान में करेंगे जोर आजमाइश

कौशांबी के पहलवान कजाकिस्तान में करेंगे जोर आजमाइश, पहलवान राम किशन वर्ल्ड नोमार्ट चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन अपने टारगेट के लिए हुए रवाना

उत्तर प्रदेश कौशांबी के पहलवान राम किशन कजाकिस्तान में करेंगे जोर आजमाइश:वर्ल्ड नोमार्ट चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन, अपने टारगेट के लिए हुए रवाना

उत्तर प्रदेश कुश्ती में अपने खेल का जौहर दिखा चुके कौशांबी के पहलवान राम किशन उर्फ अर्जुन तिवारी कजाकिस्तान में दुनिया के पहलवानों से जोर आजमाइश करेगे। उनका चयन विदेश की धरती पर होने वाले वर्ल्ड नोमार्ट चैंपियनशिप में हुआ है। राम किशन को जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि सहित कुश्ती प्रेमियों ने विजय आशीष के साथ विदा किया है।सिराथू तहसील के सुजातपुर बम्हरौली गांव के रहने वाले राम किशन उर्फ अर्जुन तिवारी पुत्र राम नारायण युवा अवस्था के आने के बाद से पहलवानी का शौक रखते हैं। कुश्ती में रामकिशन ने 6 बार स्टेट चैंपियन, 7 बार मंडल केशरी एवं 2 बार नेशनल चैंपियन रहे।

आपको बताते चलें 100 प्लस कटेगरी में हुआ चयन राम किशन ने विश्व में होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता वर्ल्ड नोमार्ट चैंपियनशिप में चुने गए है। उनका चयन 100 प्लस कटेगरी में हुआ है। वह बृहस्पतिवार को कजाकिस्तान के अस्थाना शहर के लिए रवाना हो चुके है। पहलवान राम किशन के अतिरिक्त 57 किलो में अमन शेरावत, 65 किलो में अंकित राठी, 74 किलो में अनुज, 85 किलो में दीपक सहित 7 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। देश से बाहर हो रहे इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए कोच सहित 13 सदस्यीय टीम कजाकिस्तान पहुंचेगी। जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर ने बताया कि कुश्ती के चैंपियन राम किशन को शुभकामनाओं सहित माल्यार्पण कर विदा किया गया। राम किशन से कौशांबी ही नहीं देश के लोगों को मेडल की उम्मीद जगी है।

इसे भी पढ़ें अपराधी मंगेष यादव की एस टी एफ के साथ हुई साहसिक मुठभेङ में अपराधी हुआ ढेर

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News