गंगा एक्सप्रेसवे कैम्प कार्यालय में पूजे गए विश्वकर्मा भगवान
दिनेश कुमार पाल
गंगा एक्सप्रेसवे सड़क निर्माण कार्य कर रही आइ, टी, डी कम्पनी आजाद नगर रूस्तमपुर के पास से गुजर रही गंगा एक्सप्रेसवे सड़क के बगल कैम्प कार्यालय बना रखा है कैम्प कार्यालय से सड़क निर्माण सम्बंधित रा मटेरियल को निर्मित कर विभिन्न स्थानों पर भेजने का कार्य किया जाता है, कार्यालय से सड़क निर्माण कार्य में लगी गाड़ियों का मोनीटरिंग की जाती है कैम्प में अधिकारियों का आफिस बनाया गया है विश्वकर्मा जयंती दिवस के अवसर पर मंगलवार को कैम्प कार्यालय में विश्वकर्मा जी की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चारण पर रमेश चौधरी, बिलिंग मैनेजर ने पत्नी सुनीता संग विधि विधान से पूजा अर्चना कर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ,बिजय ऐग्गले, प्रोजेक्ट मैनेजर,बिकास पांडे,एच आर , विभाग, त्रिभुवन सिंह, हाइवे मैनेजर, दया नंद प्रोजक्ट मैनेजर, अंकित यादव हाइवे इंजीनियर, मनोज सिंह कांट्रेक्टर द्वारा हवन-यज्ञ किया गया, पूजा अर्चना उपरांत भजन कीर्तन का आयोजन कर विश्वकर्मा के जीवनी पर चर्चा परिचर्चा की गई,इस दौरान क्षेत्र के हजारों लोग मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा में बरसे श्रद्धा व आस्था के फूल