नगर में राम बारात बड़े धूमधाम के साथ निकाली गयी
- फोटो परिचय:-राम बारात का शुभारंभ करते हुए चैयरमैन सचिन सुकड़ी व सभासदगण
बहसूमा। बृहस्पतिवार को बहसूमा मे चल रही आदर्श श्रीरामलीला के चौथे दिन श्रीराम बारात बड़े धूमधाम के साथ निकाली गयी। रामलीला मे श्रीराम व लक्ष्मण विश्वामित्र की आज्ञा लेकर जनक के दरबार मे पहुंचते है। जहा पर सीता स्वयंवर चल रहा था। तभी राम ने धनुष तोड़कर सीता से विवाह रचाते है। उसके बाद श्रीराम की भव्य बारात को पुरे नगर मे बड़े हर्षोल्लास के साथ निकाली गयी। जिसमे जगह जगह सभी क़स्बावासियो ने बड़े उत्साह के साथ राम बारात का स्वागत किया। जगह-जगह पुष्प वर्षा की। राम बारात श्रीशिव दुर्गा मंदिर से शुरू होकर मैं मार्किट, मोहल्ला मंगल बाजार, मोहल्ला टंकीवाला, मोहल्ला चोखट्टा, मोहल्ला ककड़ोवाला, मोहल्ला छिप्पीवाला, चैनपुरा से होते हुए वापस श्रीरामलीला मैदान मे आकर सम्पन्न हुई। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बिन्दर चाहल ने बताया की रामलीला का सीधा प्रसारण युटुब पर श्रीशिव दुर्गा मंदिर बहसूमा पर किया जा रहा है। जिसमे दर्शकों का भी बहुत सहयोग मिल रहा है। श्रीराम बारात का शुभारम्भ चैयरमैन सचिन सुकडी व श्रीआदर्श रामलीला।
इसे भी पढ़ें क्षेत्रीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में कृषक इण्टर कालिज का दबदबा कायम रहा