संकट मोंचन धाम मिश्रदयालपुर हनुमान मन्दिर पर दर्शन पूजन करने मात्र से श्रृद्धालुओं की पूरी होती है मनोंकामना – तपस्वी महात्मा बालयोगी जी महराज
संवाददाता – विवेक कुमार मिश्र
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़-जनपद के कुण्डा तहसील क्षेंत्र के थाना हथिगवां अन्तर्गत ग्राम मिश्रदयालपुर हनुमान नगर गांव स्थित तपोंभूमि सिद्ध संकट मोंचन धाम प्राचीन प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पर विश्व कल्याणार्थ अमन-चैन सुख शान्ति मंगलमय कल्याण सबकी रक्षा के लिए पचास वर्ष पूर्व से निरन्तर हनुमत उपासना में लीन होकर हनुमानजी धाम के पुजारी तपस्वी महात्मा बालयोगी जी महराज नि: स्वार्थ भाव से जन कल्याण कर रहे है। प्रत्येंक मंगलवार को भी दर्शन पूजन हनुमत उपासना जारी है। तथा विगत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी कुवार नवरात्रि पर नौ दिन विश्व कल्याणार्थ आन्जनेय महायज्ञ व देवी पूजा समारोह महायज्ञ चल रहा है। अष्टमी 10 अक्टूबर 2024 बृहस्पतिवार को अखंड सामूहिक किर्तन महामंत्र जाप होगा। और महादर्शन नौमी 11 अक्टूबर 2024 शुक्रवार को 12 बजे दिन में पूर्णाहुति महादर्शन हवन पूजन सत्संग समागम् कथा प्रवचन पूजा हनुमान जी महराज की अद्भुत पूजा दुखियों की अरजी पूजा दर्शन में शामिल होने मात्र से हर संकट ग्रह रोग व्याधि बाधा कष्ट का निवारण,मनोंकामना की पूर्ति होती है। ऐसे अवसर पर हनुमत दरबार पर दूर-दराज से नर नारी श्रृद्धालुभक्त पहुँचकर मांथा टेक हनुमान जी महाराज की आशीर्वाद व महाप्रसाद ग्रहण करेंगे।
इसे भी पढ़ें राष्ट्रीय पक्षी मोर को मारने वालों पर कार्यवाही न होने पर ग्रामीण करेंगे उच्च अधिकारियों का घेराव