Home » स्वास्थ्य » पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेले में मंडला आयुक्त ने किया उद्घाटन

पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेले में मंडला आयुक्त ने किया उद्घाटन

पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेले में मंडला आयुक्त ने किया उद्घाटन 

  •  चिकित्सा ने दी विभिन्न रोगों से बचाव के उपायों की जानकारी

संवाददाता मवाना

मवाना ब्लॉक क्षेत्र के गांव कोल में जिला पशु चिकित्सा विभाग द्वारा एक दिवसीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ मंडला आयुक्त सेल्वा कुमार जे ने फीता काटकर किया। पशु आरोग्य मेले में बड़ी संख्या में पहुंचे पशु पालकों ने विभिन्न दवाइयों आदि के बारे में जानकारी हासिल की ओर अनेकों पशुओं का टीकाकरण भी कराया। मंडलायुक्त ने गोपूजन भी किया। साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित कर किया।

मेले में आयोजित गोष्ठी में मंडला आयुक्त सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि पशुपालन विभाग द्वारा जो पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया है इससे पशुपालकों को बहुत लाभ मिलेगा, समय समय पर इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पशुपालन विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि पशु पालकों की जागरूकता के लिए समय समय पर इस तरह के मेलों का आयोजन करें। जिससे क्षेत्रीय पशु पालकों को लाभ हुआ है। आरोग्य मेले में पशु चिकित्सकों ने खुर पक्का, मुंह पक्का, कृत्रिम गर्भधारण आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पहुंची सीडीओ नूपुर गोयल ने पशु आरोग्य मेले की विशेषताएं बताई। कार्यक्रम को मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेरठ मंडल डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी अंकित कुमार, ब्लॉक प्रमुख योगेश प्रधान भी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें कक्षा 7 की छात्रा को एक दिन के लिए बनाया गया एसडीएम

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News