एटा : ऑल इंडिया किसान यूनियन का विशाल धरना प्रदर्शन चल रहा है जिसका राष्ट्रीय ओबीसी महासभा का भरपूर समर्थन है। धरना स्थल एटा पर दिनांक 28/09/2024 से अनिश्चितकालीन धरना मुरली कृष्णा चकोरी फैक्ट्री के द्वारा जल प्रदूषण, फैक्ट्री का गन्दा कचरा जमीन पर डाला जा रहा है। रसायनिक कैमिकल का गन्दा पानी बोरिंग द्वारा जमीन के अन्दर का पानी दूषित हो रहा है। जिससे कैंसर जैसी घातक बीमारियों से गांव बदरिया में लगभग 13 लोगों की मृत्यु हो गई है। 24 दिन से अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है। मैं आज भी धरना स्थल पर उपस्थित रहा। मेरे साथ राष्ट्रीय ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक गंगा सहाय लोधी जी भी उपस्थित रहे। जब तक मुरली कृष्णा चकोरी फैक्ट्री बन्द नही होगी। तब तक धरना पर बैठे रहेंगे।
जिला संवाददाता अमित चौहान
इसे भी पढ़ें यमुना नदी में डुबने से किशोर कि मौत परिवार में मचा कोहराम