Home » कृषि » टहरौली किला में सहकारी समिति में खाद को लेकर लगी लंबी कतार

टहरौली किला में सहकारी समिति में खाद को लेकर लगी लंबी कतार 

टहरौली किला में सहकारी समिति में खाद को लेकर लगी लंबी कतार 

आपको बता दें तहसील टहरौली कस्बे की किला में किसान सेवा सहकारी समिति में खाद को लेकर आज गुरुवार को समय 4 बजे किसान लंबी कतार में खड़े हुए दिखाई दिए जगदीश कुशवाहा ने बताया कि वह सुबह से लाइन में खड़े हैं लेकिन खाद अभी तक नहीं मिला एक किसान ने देरी से खाद मिलने का कारण पूछा तो कहा गया कि सर्वर की वजह से फीडिंग होने में समय लग रहा है किसानों के द्वारा सुबह से खाद लेने के लिए कतार में खड़े होकर अपने नंबर का इंतजार किया जा रहा है ऐसे में अगर किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पाता है तो रवि की फसल की बुवाई प्रभावित होगी

संवाददाता अनिल कुशवाहा

इसे भी पढ़ें बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की टॉपर निमरा खान ।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News