Home » क्राइम » 04 जुआरियों को 11053 रुपए व ताश के पत्तों सहित किया गया गिरफ्तार

04 जुआरियों को 11053 रुपए व ताश के पत्तों सहित किया गया गिरफ्तार

एटा– थाना सकीट पुलिस को मिली सफलता, थाना सकीट पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 04 जुआरियों को 11053 रुपए तथा ताश के पत्तों सहित किया गया गिरफ्तार। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजकुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सकीट श्री नितीश गर्ग के कुशल नेतृत्व में अवैध जुआ एवं सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सकीट पुलिस द्वारा आज दिनांक 09.11.2024 को समय करीब 12:02 बजे ओंमकार के मकान नगला कुल्ला हबीबपुर से जुआ खेलते हुए चार जुआरियों को 11053 रुपए तथा 52 ताश के पत्तों सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 175/24 धारा 13 G ACT (जुआ) अधिनियम पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता

1. प्रवीण पुत्र प्रेमपाल

2. भगवान दास पुत्र झम्मनलाल

3. शांतिदास पुत्र झम्मनलाल

4. अशोक पुत्र मनसुखलाल निवासीगण नगला हरचंदी कुल्ला हवीबपुर थाना सकीट एटा ।

जिला संवाददाता अमित चौहान

इसे भी पढ़ें यातायात पुलिस अभियान में 136 वाहनों का चालान

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News