अग्नि के सामने सात फेरे लेने वाला युवक विवाहिता को घर से किया बेघर मुकदमा दर्ज
सात फेरा लेने वाला यश राज ने विवाहिता के घर वालों से 800000 रुपए की अतिरिक्त मांग करने लगा
उत्तर प्रदेश फतेहपुर जनपद की राधा नगर थाना क्षेत्र के अशोक नगर गाजीपुर बस स्टॉप के पास निवासी वीरेंद्र कुमार अग्रहरी ने अपनी पुत्री सुहानी अग्रहरि का विवाह 4 दिसंबर 2023 को तिरुपति उत्सव लान रायबरेली रोड लालगंज जिला रायबरेली में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अग्नि के सामने अग्नि देव को साक्ष्य मानकर सात फेरे लेने वाला युवक रॉबिंस अग्रहरि उर्फ यशराज पुत्र राजेश कुमार अग्रहरी निवासी वार्ड नंबर 5 मकान नंबर 22 मोहल्ला शांति नगर पूरे वाला लालगंज जिला रायबरेली के साथ धूमधाम के साथ किया था।
पीड़ित की बेटी ससुराल जाकर अपने स्त्री धर्म का पालन करती रही अच्छी शादी करने के लिए अपने हैसियत के अनुसार पीड़ित ने 10 लाख रुपए नगद व कपड़े जेवरात सहित लगभग 30 लाख रुपए के साथ खर्च कर बेटी का विवाह किया था जबकि पीड़ित का दामाद कृषि विज्ञान से ग्रेजुएट है और उद्यान विभाग में नौकरी करता है तथा ₹50000 महीने कमाता है लेकिन दहेज रूपी डायन के चलते अग्नि के सामने सात फेरा लेने वाला पीड़ित का दामाद और विवाहिता की सास रशिवाला, ससुर राजेश कुमार, नंनद निक्की और मामा शरद कुमार, मामी गीता देवी एक राय होकर शादी के कुछ दिन बाद दहेज को लेकर ताना मारने लगे जबकि नंनद विवाहित है विवाहिता के पति को सास, ससुर, मामा, मामी व नंनद हमेशा भड़कते रहते हैं और कहते हैं कि रॉबिंस इसे छोड़ दो हम तुम्हारी दूसरी अच्छी शादी कर देंगे उपरोक्त लोगों के बहकावे में आकर दहेज का लोभी अग्नि के सामने सात फेरा लेने वाला यश राज ने पीड़िता से ₹800000 की अतिरिक्त मांग करने लगा विवाहिता के विरोध करने पर विवाहिता का पति शराब पीकर मारपीट करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा और कमरे में बंद कर देने लगा किसी से बात नहीं करने दे रहा। और कह रहा है कि किसी से न बताना एक बार जादू टोना तंत्र भी बिस्तर पर छिपा कर रख दिया था विवाहिता के ससुर विवाहिता की थाली में मांस कई बार परोस दिया विवाहिता ने कहा मैं मांसाहारी नहीं हूं पति ने दो बार गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया लेकिन असफल रहा।
विवाहिता का पति रसोई घर में जलाने का प्रयास किया लेकिन विवाहिता अपनी जान बचाकर किसी तरह से बच गई विवाहिता के ससुराल वालों का कहना कि तू काली है तू अच्छी नहीं लगती विवाहित यह यातनाएं सहती रही यह सब विवाहिता के साथ 6 महीने तक निरंतर चलता रहा अचानक सुबह विवाहिता का पत्नी विवाहिता के मायके फोन कर धमकी देकर बुलाया और कहा कि अगर आपस में तालमेल नहीं है तो ऊपर कमरे में रहो रविंश ने विवाहिता को एक महीने तक प्रताड़ित करता रहा और एक वक्त खाना देता रहा विवाहित मजबूर होकर 3 जुलाई 2024 को विरोध किया तो विवाहिता का पति ने मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाल कर विवाहिता के पिता के घर छोड़ आया और कहा कि जेवरात आदि में तुम्हारा कोई हक नहीं है और विवाहित का पति ने कहा मैं तुम्हारे पिता भाई को मरवा दूंगा जिसके कारण विवाहित डरी सहमी है विवाहिता अपने माता-पिता के घर में रह रही है। विवाहिता ने राधा नगर थाना में उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर राधा नगर पुलिस ने उपरोक्त लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु एक सप्ताह से चल रही है मिशन उपस्थिति