थाना हस्तिनापुर में लंबे समय से खड़े पुराने वाहनों की हुई नीलामी
नायब तहसीलदार की देख रेख में नीलामी शुरू कराई गई/पुलिस क्षेत्र अधिकारी पुलिस अभिषेक पटेल नीलामी देखरेख में संपन्न हुई।
हस्तिनापुर मेरठ संवादाता
मेरठ जिले के थाना हस्तिनापुर में पुराने वाहनों की नीलामी की गई जिनमें 61 मोटरसाइकिल एवं एक ऑल्टो कार शामिल थी।
नीलामी छुटाने के लिए काफी लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई जिसमे बयालीस लोगों के द्वारा सिक्योरिटी जमा की गई।
जिसमें न्यूनतम बोली दो लाख छ हजार पांच सौ रुपए रखी गई जिसके चलते बोली लगाने वाले लोगों ने न्यूनतम दो लाख अठावन हजार रुपए राकेश शर्मा द्वारा बोली लगाई जो लगातार बढ़ते हुए पांच लाख पच्चीस हजार रुपए पर सिमट गई।
सद्दाम पुत्र तैयब निवासी मोहल्ला किला देवबंद जिला सहारनपुर ने सर्वाधिक बोली लगाकर नीलामी में खड़े वाहनों को खरीदा गया।
सीओ मवाना ने बताया अधिकतम लागत छुटाने वाले सद्दाम पुत्र तैयब निवासी देवबंद सहारनपुर के द्वारा बोली गई राशि के साथ-साथ 18 पर्सेंट जीएसटी का भी भुगतान करना होगा जो की कानूनी प्रक्रिया है मौके पर नायब तहसीलदार सचिन कुमार क्षेत्राधिकारी मवाना अभिषेक पटेल थाना अध्यक्ष हस्तिनापुर राम प्रकाश शर्मा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें किसानों का राज्यमंत्री के खिलाफ धरना प्रदर्शन