Home » क्राइम » पीड़ित को कुत्तों ने काट कर किया घायल दिल्ली के अस्पताल में चल रहा है इलाज

पीड़ित को कुत्तों ने काट कर किया घायल दिल्ली के अस्पताल में चल रहा है इलाज

पीड़ित को कुत्तों ने काट कर किया घायल दिल्ली के अस्पताल में चल रहा है इलाज। 

  • थाना प्रभारी मवाना से कानूनी कार्रवाई की मांग की।

मवाना मेरठ : गुलजार पुत्र अब्बास निवासी मौहल्ला हीरालाल कस्बा मवाना जिला मेरठ का रहने वाला है आज दिनाक 25.12.2024 की सुबह समय करीब 09:00 बजे प्रार्थी व प्रार्थी का पुत्र सोहान अपने प्लाट पर डेरी स्थित नवीन सब्जी मण्डी के सामने पर अपने पशुओ को चारा डाल रहा था तभी पुरानी रजींश के चलते रास्ते के विवाद को लेकर पडोस में रहने वाले जीशान पुत्र इस्तेयाक, सुहेल पुत्र असफाक ने अपने पालतु कुत्ते एक पिटबुल तथा एक पाकिस्तानी बुली को प्रार्थी के पुत्र पर हमला करने के लिये छोड़ दिया कुत्तो ने प्रार्थी के पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया तथा प्रार्थी के पुत्र को कुत्तो ने बुरी तरह से काटकर जख्मी कर दिया। प्रार्थी के पुत्र ने चिल्लाना शुरू किया, प्रार्थी ने अपने पुत्र की आवाज सुनी तो प्रार्थी डेरी से प्लाट् की तरफ भागा तो प्रार्थी ने देखा की प्रार्थी के पुत्र को दो कुत्ते बुरी तरह से काट रहे है प्रार्थी के पुत्र को हाथ व पैर तथा जांघ पर काफी बुरी तरह से काटकर जख्मी कर दियो। प्रार्थी ने अपने पुत्र को बचाने की काफी कोशिस की लेकिन जीशान और सुहेल ने प्रार्थी को दबोच लिया प्रार्थी ने कुत्तो पर लाठी से हमला कर अपने पुत्र को बड़ी मुश्किल से बचाया। 

जिसके बाद प्रार्थी ने अपने पुत्र को सी०एच०सी० मवाना में भर्ती कराया जहाँ उसकी गम्भीर हालत को देखते हुये सी०एच०सी० मवाना ने प्रार्थी के पुत्र को मेरठ प्यारेलाल रेफर कर दिया।

प्रार्थी के पुत्र का मेडिकल परिक्षण कराकर रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग।

इसे भी पढ़ें 8 साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News