मवाना तहसील का वीआईपी रोड़ हुआ बाध्य।
मवाना मेरठ संवादाता आरके विश्वकर्मा
तहसील मार्ग पर साप्ताहिक पैंठ के ठेकदार की दबंगई के सामने बोना साबित हो रहे हैं प्रशासनिक आदेश। एसडीएम मवाना अंकित कुमार द्वारा मुख्य मार्ग पर साप्ताहिक पैंठ ना लगाए जाने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन इसके बावजूद भी पैंठ ठेकेदार द्वारा सड़क के दोनों और दुकानें लगवा दी गई जिससे आने जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दरअसल मुख्य तहसील रोड़ पर ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,नगर पालिका परिषद,मुंसिफ कोर्ट,जूनियर हाई स्कूल,नगर पालिका का आरओ प्लांट,शहीद चंद्रभान पार्क,अधिवक्ताओं के चैंबर,तहसील मुख्यालय स्थित है। जिन कार्यालयों में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आते हैं,अभी पिछ्ले सप्ताह ही एक गर्भवती महिला की पैंठ के जाम में फंसकर अस्पताल नहीं पहुंचने पर एंबुलेंस में ही डिलीवरी हो गई थी। लेकिन तमाम अव्यवस्थाओं के बावजूद भी मुख्य मार्ग पर साप्ताहिक पैंठ लगाई जा रही है जिस कारण से आमजनमानस को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है राजनैतिक संरक्षण प्राप्त पैंठ ठेकेदार के सामने प्रशासनिक आदेश बोने साबित हो रहे हैं। इतना ही नहीं पैंठ ठेकेदार के गुर्गे मनमर्जी तरीके से पैंठ में दुकान,फड़ इत्यादि लगाने वाले दुकानदारों से अवैध वसूली करते हैं तथा कोई दुकानदार यदि उनकी मनमर्जी के मुताबिक पैसे नहीं देता है तो उसके साथ गालीगलौच बदसलूकी मारपीट भी की जाती है अब सवाल ये है कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन जिम्मेदार अफसरों द्वारा क्यों नहीं किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने विद्युत अभियंता को बनाया बंधक