परीक्षितगढ़ हरित प्रदेश दुग्ध उत्पादक कंपनी व भारत संजीवनी संस्था ने किया एक किसान गोष्ठी का आयोजन
मेरठ : परीक्षितगढ़ हरित प्रदेश दुग्ध उत्पादक कंपनी व भारत संजीवनी संस्था ने संयुक्त रूप से राधा गोविंद फॉर्म्स में एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें हरित प्रदेश दुग्ध उत्पादक कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ हितेश पूनिया व कंपनी के ऑपरेशनल हेड डॉक्टर दीपेंद्र शेखावत और कंपनी के एरिया ऑफिसर तिलकराम वह भारत संजीवनी संस्था की ओर से सैयद करार हुसैन और किशन कुमार जी और आनंद त्रिपाठी संजीवनी पशु सेवा केंद्र पर कार्यरत डॉक्टर ध्रुव चतुर्वेदी ने किसानों को भारत संजीवनी और हरित प्रदेश द्वारा पशु उपचार योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी हरित प्रदेश कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ हितेश पूनिया ने भारत संजीवनी वहरित प्रदेश द्वारा चलाई जा रही पशु उपचार योजना का शुभारंभ किया और पशुपालक को इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी की पशुपालक कैसे इस योजना का लाभ ले सकते हैं पूनिया ने बताया कि सबसे पहले पशुपालको टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपना टोकन प्राप्त करना होगा टोकन कॉल करने के तुरंत बाद मैसेज के रूप में आपके मोबाइल पर प्राप्त होगा टोकन प्राप्त होने के कुछ समय के बाद ही डॉक्टर आपके घर आकर आपके पशु की किसी भी बीमारी का उपचार मय दवाईयो के मात्र 59रु० सेवा शुल्क पर करेंगे पूनिया ने सभी किसानों से कहा की अधिक से अधिक संख्या में संस्था जुड़कर कंपनी की योजना का लाभ उठाएं और वही कंपनी के ऑपरेशन हेड डॉक्टर दीपेंद्र शेखावत ने कहा कि किसानों को देसी दंवाइयो की एक पत्रिका कंपनी ने जारी की है जिससे किसान देसी दवाइयो से भीघर बैठे अपने पशुओं का उपचार कर सकते हैं डॉक्टर दीपेंद्र शेखावत ने कंपनी की सभी लाभकारी योजनाओं के बारे में पशुपालकों को विस्तार से जानकारी दी जैसे सब्सिडी पर गोबर गैस प्लांट पशु आहार सस्ती ब्याज दरों पर पशु ऋण कृतिम पशु गर्भादान कार्यक्रम आदि वही भारत संजीवनी के सैयद करार हुसैन डॉक्टर ध्रुव ने भारत संजीवनी संस्था की सभी लाभकारी योजनाओं की जानकारी विस्तार से सभी पशुपालको को दी इस किसान गोष्ठी के समापन पर एरिया ऑफिसर तिलकराम ने सभी पशुपलकों को हरित प्रदेश संस्था और भारत संजीवनी संस्था से अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर सभी योजनाओं का लाभ उठाने के लिये कहा तिलक राम ने कहा कि इन योजनाओं से जुड़कर सभी पशुपालक समृद्ध बनेंगे इस अवसर पर हरित प्रदेश दुग्ध डेरी के सहायक कुलदीप त्यागी सुपरवाइजर विक्रम गिरी व अजय कुमार सत्येंद्र कुमार दिनेश भड़ाना और पशुपालक नंदकिशोर हिमांशु शर्मा पुलकित निखिल वैभव का विशेष सहयोग रहा।
संवाददाता प्रिंस रस्तोगी
इसे भी पढ़ें क्षेत्र में हरे पेड़ों पर चल रही कुल्हाड़ी