Home » क्राइम » दहेज डायन 6 माह में ही उजाड़ दिया विवाहिता का घर

दहेज डायन 6 माह में ही उजाड़ दिया विवाहिता का घर

ससुराली जन दहेज से संतुष्ट नहीं हुए और विवाहिता के पति दहेज में एक मोटरसाइकिल व डेढ़ लाख रुपए की मांग करने लगे।

उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में दहेज रूपी डायन का इतना बोलबाला हो गया है कि दहेज रूपी डायन के चलते लोग मानव जीवन को भूल गए जबकि सभी जानते हैं कि सब कुछ यहीं रह जाना है साथ कुछ भी नहीं जाने वाला है इसके बावजूद भी लोग दहेज के लिए बहन बेटियों के सम्मान में ठेस पहुचाकर मारपीट करने से बाज नहीं आ रहे हैं ऐसा लग रहा है कि दहेज लोभियों के बहन बेटिया नहीं है शायद इस कारण से दूसरे के बहन बेटियों के साथ मारपीट अत्याचार और दहेज की मांग करते हैं ताजा मामला जाफरगंज थाना क्षेत्र के जाफरगंज गांव निवासिनी बेबी पुत्री रामबाबू का विवाह हिंदू रीति रिवाज के साथ अमित पुत्र बल्लू निवासी हरदौली थाना सचेती जिला कानपुर नगर के साथ 3 जुलाई 2024 को हुई थी विवाहिता के माता-पिता ने अपने हैसियत के अनुसार दान दहेज देकर बेटी को विदा किया लेकिन ससुराली जनों को दहेज से संतुष्ट नहीं हुए जिस पर विवाहिता के पति अमित कुमार, सास विद्या देवी, जेठ अनिल जेठानी झर्रो, ससुर बल्लू और फफेरा जेठ विसर्जन पुत्र रघुवीर निवासी गांव बरगाय थाना घाटमपुर जिला कानपुर अतिरिक्त दहेज के रूप में एक मोटरसाइकिल व डेढ़ लाख रुपए की मांग करने लगे लोगों के समझाने बुझाने के बाद भी दहेज के लोभी नहीं माने और विवाहिता को मारपीट कर घर से बाहर कर दिया ।

विवाहिता ने अपनी जान बचाकर चौकी बीबीपुर गई और सूचना दिया लेकिन चौकी प्रभारी ने पति-पत्नी का मामला बताकर भगा दिया। विवाहिता अपने मायके चली गई और विवाहिता का जेठ ने 14 सितंबर 2024 को विवाहिता के घर आया और अतिरिक्त दहेज के बिना ले जाने से मना कर दिया विवाहित मजबूर होकर अध्यक्ष राज महिला आयोग उत्तर प्रदेश, पुलिस महानिदेशक प्रयागराज को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस महानिदेशक ने विवाहिता के करुण कृंदन पुकार को सुनकर पुलिस महानिदेशक ने जाफरगंज थाना को आदेश दिया पुलिस महानिदेशक के आदेश पर हरकत में आई जाफरगंज पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

इसे भी पढ़ें पूरे भारत को टोल फ्री किए जाने की तैयारी मंत्री नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News