Home » सूचना » किसानों के बकाया भुगतान को लेकर की मांग की

किसानों के बकाया भुगतान को लेकर की मांग की

किसानों के बकाया भुगतान को लेकर की मांग की।

मवाना मेरठ : संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक हुई जिसमें किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सवित मलिक जी के प्रतिनिधि के रूप में मेरठ मंडल अध्यक्ष चौधरी अनिल चिकारा शामिल हुए वहां पर किसानों का बकाया भुगतान के बारे में वह गन्ना मूल्य की बढ़ोतरी ₹400 करने की मांग की गई वह किसी भी किसान का शोषण बर्दाश्त नहीं किया, जाएगा वह सरकार गन्ने का मूल्य जल्दी-जल्दी घोषित करें नहीं तो यूनियन द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा इस मौके पर सभी संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौजूद रहे जिसमें हरनाम सिंह चुढनी. सोमदत शर्मा. चौधरी अखिलेश. पूनम पंडित .शहजाद. शहिद.सजय राना.मुनद गुर्जर. नसीम सैफी आदि दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें कौन हैं IPS अध‍िकारी वैभव कृष्ण? जि‍न्‍हें सौंपी गई महाकुम्भ मेले को संभालने की ज‍िम्‍मेदारी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News