लालगोपालगंज में सालों से लंबित जाम समस्या को लेकर सोरांव एसीपी ने की बैठक
- बाजार में आए दिन जाम लगने से व्यापार मंडल में आक्रोश
लालगोपालगंज प्रयागराज: नगर पंचायत कस्बे में शहरों की तरह जाम लगना एक आम बात हो गई है जिसका निस्तारण करने के लिए नगर पंचायत दफ्तर के आला अधिकारी सहित कर्मचारी भारी फोर्स लेकर पटरी दुकानदार एवं बहु मंजिला मकान को तोड़ने में कामयाब रही है लेकिन जाम की समस्या का समाधान अभी तक पूर्ण नहीं हुआ। मंगलवार को व्यापार मंडल के पदाधिकारी भारी जाम को देख आक्रोशित हो उठे और नगर पंचायत का घेराव करते हुए सालों से लंबी मामले का निस्तारण करने का मांग किया तथा तत्काल में सोरांव सीओ जंग बहादुर यादव को बैठक करनी पड़ी। बैठक में व्यापार मंडल के कई पदाधिकारी एवं व्यापारी उपस्थित होकर जाम के विरुद्ध आक्रोशित होकर तत्काल प्रभाव से समस्या का निस्तारण करने का मांग किया है। वहीं नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी व तहसील सोरांव जंग बहादुर यादव ने बैठक में आए लोगों को संतुष्ट करते हुए कम समय में जल्द ही समस्या का समाधान करने का निर्णय लिया है। बुधवार को पटरी दुकानदार व अन्य व्यापारियों को दुग्गी बजवाकर सड़क के दोनों तरफ पुनः खाली करने का निर्देश दिया है और साथ ही साथ यह भी निर्देशित करते हुए चेतावनी दिया गया कि अगर कोई व्यापारी या बड़ी दुकानदार अपने सामान को सड़क के बगल बने नाले के अंदर दुकान लगाते दिखाई देता है तो उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजी करते हुए दंडित किया जाएगा। वहीं बड़े व्यापारी में कहीं ना कहीं नाराजगी भी दिखाई दिया क्योंकि इसके पहले भी जाम की समस्या को लेकर उनके दुकान व मकान चबूतरे सहित तोड़ा गया है परंतु उसके बाद भी जाम का निस्तारण न होना निंदनीय है। इस मौके पर मुख्य रूप से व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुमार अग्रवाल उर्फ मुनीम जी, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार केसरवानी, हाजी अबरार, जवाहर ,एवं आदि बड़े व्यापारी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें शीतलहर के चलते विद्यालयों में अवकाश घोषित