Home » राजनीति » जेल से रिहा होने के उपरांत मां ने पहुंचने पर युवा

जेल से रिहा होने के उपरांत मां ने पहुंचने पर युवा

जेल से रिहा होने के उपरांत मां ने पहुंचने पर युवा जिला अध्यक्ष नवनीत चौहान का बड़ा महादेव शिव मंदिर पर किया भव्य स्वागत।

बड़ा महादेव शिव मंदिर पर जिला अध्यक्ष वी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चौधरी नेमाता टीका।

किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष किसानों व जनता की आवाज को उठाने के लिए 23 दिसंबर सन 2024 को एसएसपी मेरठ के कार्यालय पर ज्ञापन सौंपने के लिए जा रहे थे मवाना थाना पुलिस एवं तहसीलदार मवाना पुलिस क्षेत्र अधिकारी मवाना ने मेरठ जाने से रोक रोकने के उपरांत सभी को मवाना की तहसील में ले जाया गया जहां से उप जिलाधिकारी मवाना ने ज्ञापन लिया लेने के उपरांत सभी अपने-अपने घरों को जाने लगे लेकिन दौराला टोल प्लाजा पर कार्यकर्ता के साथ टोल कर्मियों की अभद्रता हो गई जिसकी सूचना मवाना थाना पुलिस को लगी मवाना थाना पुलिस के के द्वारा नवनीत व उनके समर्थकों को थाने पर ही बैठा लिया गया, मवाना थाना पुलिस के द्वारा नवनीत चौहान जिला अध्यक्ष किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा को रात्रि में लगभग 9:30 बजे के समीप दौराला थाने पहुंचाया गया जहां पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया आज कितने दिन 15 दिन 15 दिन के उपरांत कोर्ट से जमानत मिली सैकड़ो की संख्या में समर्थक जेल से लेने पहुंचे और मवाना पहुंचने पर बड़ा महादेव शिव मंदिर पर माथा टेका और समर्थकों ने भगवान राम की टोपी लगाकर उनका स्वागत किया, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चौधरी, विजेंदर प्रजापति हिंदू जागरण मंच गोपाल चौहान भूपेंद्र चौहान, प्रदेश अध्यक्ष नरेश चौधरी,, मीडिया प्रभारी सोनू सिंह रोहित देशवाल युवा जिला उपाध्यक्ष रजत गुमडा, राजकुमार सुरेंद्र कुमार मनिंदर पाल अमित चौधरी पवन चौहान आदि चेकलों की संख्या में समर्थ पुणे फूल माला पहनकर भगवान राम की टोपी उड़कर स्वागतकिया।

संवादाता मेरठ मवाना

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News