Home » खेल » लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे आईपीएल के सात मुकाबले

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे आईपीएल के सात मुकाबले

आईपीएल के इन तीन मैचों पर रहेगी खास नजर हाई वोल्टेज मुकाबलों का बेसब्री से इंतजार

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे आईपीएल के सात मुकाबले, इन तीन मैचों पर रहेगी खास नजर यूपी में क्रिकेट प्रेमियों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जिन हाईवोल्टेज मुकाबलों का बेसब्री से इंतजार था, उसका शेडयूल रविवार को जारी कर दिया गया। इस बार एलएसजी अपने घरेलू मैदान अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में सात मैच खेलेगी। एक, चार, 12, 14, 22 अप्रैल, नौ और 18 मई को ये मुकाबले होंगे।

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत एलएसजी के कप्तान के रूप में इकाना में अपना पहला मैच एक अप्रैल को खेलेंगे। आईपीएल की नीलामी में एलएसजी ने ऋषभ पंत को रिकॉर्ड ₹27 करोड़ रुपये में खरीदा था। पिछले माह टीम के मालिक डॉ. संजीव गोयनका ने उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया था। ऋषभ पंत के अलावा टीम में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श, दक्षिण अफ्रीकी स्टार एडेन मार्करम, डेविड मिलर के साथ आकाश दीप, आवेश खान, अब्दुल समद जैसे कई बेहतरीन खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है।

इसे भी पढ़ें आज दिनांक 17 फरवरी 2025 को कार्यालय नगर पंचायत

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

सड़क-रेल के बाद अब हवाई मार्ग भी हुआ जाम, प्रयागराज एयरपोर्ट ने तोड़े सारे र‍िकॉर्ड

एयरपोर्ट की स्थिति इस समय रेलवे स्टेशन, बस अड्डे जैसी हो गई है सैकड़ों की संख्या में यात्री एयरपोर्ट परिसर