Home » क्राइम » लखनऊ सीएम आवास के पास परिवार ने किया आत्मदाह का प्रयास

लखनऊ सीएम आवास के पास परिवार ने किया आत्मदाह का प्रयास

सीएम आवास के पास आत्मदाह करने वाले परिवार पर पुलिस ने पेश की मानवता की मिशाल

लखनऊ सीएम आवास के पास परिवार ने किया आत्मदाह का प्रयास लामार्ट चौराहे पर प्रतापगढ़ से परिवार पंहुचा आत्मदाह करने खुद पर पेट्रोल डालकर पूरे परिवार को जलाकर आत्मदाह की कोशिश मे सीएम आवास के पास पंहुचा परिवार।

पीड़ित परिवार की पुश्तैनी ज़मीन पर अपराधिक तत्वों व दबंगो द्वारा अवैध रूप से कब्ज़े से परेशान है परिवार प्रशासन द्वारा कार्यवाई न होने से आहात परिवार पंहुचा आत्मदाह करने प्रतापगढ़ के रानीगंज तहसील थाना फटनपुर स्तिथि ग्राम सुरवा मिश्रपुर का रहने वाला है परिवार रेखा मिश्रा अपनी 2 बेटियों के साथ पहुंची आत्मदाह करने बेटियों की उम्र 8 साल और दूसरी की 9 साल है गौतम्पल्ली पुलिस ने परिवार को आत्मदाह करने से रोका पीड़ित परिवार से पुलिस पूछताछ मे जुटी।

पुलिस ने फिर साबित की मानवता की मिसाल लामार्ट चौराहे पर परिवार ने किया आत्मदाह का प्रयास राजन मिश्रा पत्नी और दो बेटियों संग पहुंचे आत्मदाह करने मौके पर मौजूद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बचाई चार जिंदगियां गौतमपल्ली पुलिस कर रही राजन मिश्रा से पूछताछ घटना के दौरान मासूम बच्चा भी था परिवार के साथ मौजूद। महिला पुलिसकर्मी ने बच्चे को तुरंत पानी डालकर साफ किया बच्चे को गले लगाकर दिलाया सुरक्षा का एहसास महिला पुलिसकर्मी की मानवीय संवेदना की हो रही सराहना लखनऊ पुलिस ने एक बड़े हादसे को टालकर पेश की मिसाल।

इसे भी पढ़ें एसडीएम चैंबर में गूंजीं गोलियों की तड़तड़ाहट

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News