Home » क्राइम » प्रयागराज में आबकारी विभाग शराब की दुकानों की ई लॉटरी जिला पंचायत सभागार में हुई सम्पन्न

प्रयागराज में आबकारी विभाग शराब की दुकानों की ई लॉटरी जिला पंचायत सभागार में हुई सम्पन्न

दारागंज की देसी शराब की दुकान के लिए पांच करोड़ सात लाख 87 हजार 360 रुपये लाइसेंस शुल्क फीस रही

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जनपद में आबकारी विभाग की दुकानों की ई लॉटरी गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में हुई। इस दौरान देसी शराब की दुकानों की कीमत सबसे ऊंची रही। दारागंज की देसी शराब की दुकान के लिए पांच करोड़ सात लाख 87 हजार 360 रुपये की लाइसेंस शुल्क फीस रही, जबकि राजरूपपुर देसी शराब की दुकान तीन करोड़ 88 लाख 31 हजार 520 रुपये, राजापुर की दुकान का शुल्क तीन करोड़ 67 लाख 59 हजार 840 रुपये रखा गया। इस दुकान के लिए चार लोगों ने आवेदन किया था।कसेरूआकला की देसी शराब की दुकान तीन करोड़ 67 लाख 59 हजार 840 रुपये शुल्क रखा गया, दुकान के लिए 12 लोगों ने आवेदन किया था सभी दुकानें उठ गईं।

जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़, सीडीओ गौरव कुमार, जिला आबकारी अधिकारी सुशील कुमार मिश्र की मौजूदगी में ई लॉटरी हुई। मॉडल शॉप की बात की जाए तो एमजी मार्ग पर मॉडल शॉप की लाइसेंस फीस एक करोड़ 18 लाख 25 हजार, महेवा रोड पर मॉडल शॉप के लिए एक करोड़ 13 लाख 55 हजार, लाउदर रोड पर मॉडल शॉप के लिए एक करोड़ 13 लाख 55 हजार, स्टैनली रोड पर एक करोड़ 35 लाख 55 हजार, बाई का बाग मॉडल शॉप के लिए एक करोड़ तीन लाख 20 हजार रुपये और सिविल लाइंस मॉडल शॉप के लिए एक करोड़ एक लाख 10 हजार रुपये लाइसेंस शुल्क रखा गया। वहीं कंपोजिट शॉप (अंग्रेजी शराब और बीयर) की दुकान की बात करें तो लाउदर रोड की दुकान सबसे महंगी बिकी, जिसके लिए 46 लाख 65 हजार रुपये लाइसेंस शुल्क, झूंसी की दुकान के लिए 45 लाख 25 हजार रुपये, फाफामऊ की दुकान के लिए 38 लाख 15 हजार रुपये, स्टेशन रोड की दुकान के लिए 35 लाख 40 हजार रुपये लाइसेंस शुल्क लिया गया। वहीं भांग की सबसे महंगी दुकान का लाइसेंस शुल्क 20 लाख 55 हजार रुपये रहा। यह दुकान भी सिविल लाइंस की थी। सभी दुकानें अपने लाइसेंस शुल्क पर उठ गई।

इसे भी पढ़ें लखनऊ सीएम आवास के पास परिवार ने किया आत्मदाह का प्रयास

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News