Home » खास खबर » हौदेशवर नाथ धर्मशाला की साफ सफाई में जुटे कार्यकर्ता

हौदेशवर नाथ धर्मशाला की साफ सफाई में जुटे कार्यकर्ता

राष्ट्रीय धनगर महासभा इकाई कुंडा प्रतापगढ़ दिनांक 17/3/2025 दिन सोमवार को राष्ट्रीय संगठन मंत्री अर्जुन सिंह धनगर द्वारा एक निर्देश दिया गया कि हौदेशवर नाथ धर्मशाला की साफ सफाई तहसील अध्यक्ष द्वारा कराया जाए।

साफ सफाई का देखरेख मंडल प्रभारी प्रयागराज श्री छोटेलाल पाल एडवोकेट द्वारा किया जाए।

प्रदेश संगठन मंत्री उत्तर प्रदेश डॉक्टर फूलचंद धनगर के निज निवास लौवा सुखदेव पुर कुंडा प्रतापगढ़ में पहुंचकर कुशल छेम पूछा गया 15 दिन से बीमार चल रहे फूलचंद धनगर जी को राष्ट्रीय धनगर महासभा के तहसील अध्यक्ष कुंडा पत्रकार राम भुवाल पाल धनगर द्वारा यह निर्णय लिया गया कि सभी पदाधिकारी वहां पर पहुंचे राष्ट्रीय धनगर महासभा के सभी पदाधिकारी वहां पर मौजूद हुए डॉक्टर साहब से बातचीत करके ईश्वर से प्रार्थना किया जल्द से जल्द स्वस्थ हो।

वहां से बाबा हौदेशवर नाथ के लिए प्रस्थान किये वहां पर जाकर धर्मशाला कि साफ सफाई किया गया।

वहां पर उपस्थित रहे मंडल प्रभारी प्रयागराज श्री छोटेलाल पाल एडवोकेट तहसील अध्यक्ष कुंडा पत्रकार राम भुवाल पाल, एवं ब्लॉक अध्यक्ष कुंडा अनुराग पाल धनगर, एवं ब्लॉक अध्यक्ष बाबागंज मुकेश कुमार धनगर, एवं तहसील कोषाध्यक्ष विरेंद्र कुमार धनगर, पवन कुमार धनगर भी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की विरासत और कामकाजी महिला आंदोलन की जिम्मेदारियां

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS