रायबरेली: माहिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की मा0 राज्यमंत्री एवं जनपद की प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि शहर में किराये पर चल रही आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करने हेतु टीम बनाकर व्यवस्थाओं को दुरूस्त करते हुए उसकी अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों बारिश को दृष्टिगत रखते हुए साफ-सफाई, जलभराव आदि व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखें। अधिकारी अपने शासकीय दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करें, कार्य के प्रति लगाव एवं लगन रहेगी तो गुणवत्तापूर्ण कार्य सम्पन्न होगा, उदासीनता नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने महिला उत्पीड़न संबंधी मामलों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।प्रदेश की मा0 राज्य मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार एवं जनपद की प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला आज बचत भवन सभागार में जनपद के विकास एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) श्रीमती पूजा मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में मा0 राज्य मंत्री ने कहा कि शहर की निर्माणाधीन सड़कों की स्थिति में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठायें जाएं एवं इस बात का ध्यान अवश्य रखा जाए कि आमजन को समस्याएं न होने पायें। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन जिन सड़कों का कार्य पूर्ण होने के हैं, उनपर आवागमन की सुचारू व्यवस्था के लिए आवश्यक कार्य तत्काल करायें जाएं।जनपद की प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समस्त पात्र व्यक्तियों को दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं पेयजल जैसी सेवाएं पुण्य सेवाएं हैं, इस सेवाओं के निर्वहन में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा बिजली आपूर्ति में लापरवाही नहीं की जाए, जितनी बिजली सरकार दे रही है उतनी बिजली की आपूर्ति प्रत्येक दशा में सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि विकास एवं निर्माण के कार्यो में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि बिजली के कनेक्शन तथा ट्रांसफार्मर बदलने आदि के मामलों में समय का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में बिजली आपूर्ति आदि के कार्यों का निहित रूप से अनुश्रवण अपने स्तर से भी करें। विद्युत समस्या विद्युत के बिल की समस्या का निस्तारण नियमानुसार किया जाए।मा0 राज्य मंत्री/प्रभारी मंत्री ने कहा कि समस्त उपजिलाधिकारी से कहा कि तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हुई शिकायतों को तत्काल या एक हफ्ते तक स्थलीय निरीक्षण आदि कर निस्तारण कर दिया जाए। जनपद की प्रभारी मंत्री ने कहा कि नल से जल योजना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाली योजना है, इसे ससमय प्रत्येक दशा में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि गांवों में शुद्ध पेयजल पहुचाना सरकार की वरीयता है, इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद की गौशालाओं की देखभाल के लिए कार्यरत कर्मचारियों के कार्यों का नियमित रूप से अनुश्रवण किया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि पशु इधर उधर भटकते न मिले। उन्होंने कहा कि जहां जहां चौपाल लगाई जाए वहां कोई पेंशन का प्रकरण न रह जाए। ग्राम सचिव की कार्य प्रणाली के सम्बन्ध में ग्राम वासियों से फीडबैक भी लिया जाए।
चौपाल में प्राथमिकता को वरीयता दी जाए। उन्होंने कहा कि तहसील, थाना, ब्लाक दिवस में शिकायतों का समाधान/निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुचाए।इसी दौरान मा0 राज्य मंत्री एवं जनपद की प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने उद्योग से जुड़े उद्यमियों के साथ बैठक की। बैठक में मा0 राज्य मंत्री ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकताओं पर निस्तारण किया जाए। उन्होंने उद्यमियों से कहा कि जहां फैक्ट्री आदि लगाया चाहेते है वहां पर समस्त समुचित व्यवस्थाए सुनिश्चित कराई जाएगी। सभी उद्यमी सामंजस्य बनाकर अपने अपने क्षेत्रों से कार्य करें तथा उद्यमियों को सड़क, बिजली आदि जो समस्याओ का निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाए।
रिपोर्टर शिवम मिश्रा