सिद्धार्थनगर : चार अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने स्वर्ण व्यापारी को मारी गोली। गोली लगने से 22 वर्षीय स्वर्ण व्यापारी प्रभजन की मौत।
स्वर्ण व्यापारी की ये सप्ताह में दूसरी घटना आज घटी है। इस घटना से बाकी सभी स्वर्ण व्यापारी डरे सहमे दिखाई दे रहे हैं।
हमलावर बदमाश डिक्की का ताला तोडकर मौजूद लाखों के जेवरात हुए लेकर फरार।
गोल्हौरा थाना क्षेत्र के राम टेकरा गांव के पास कल शुक्रवार शाम 7 बजे की घटना।
गोल्हौरा में स्थित ज्वेलरी की दुकान बंद करके अपने भाई आशीष वर्मा के साथ मोटरसाइकिल से वापस जा रहे थे प्रभजन वर्मा।
रास्ते में घात लगाए चार नकाब पोश बदमाशों ने उन पर की फायरिंग,अपने भाई के साथ बाइक पर पीछे बैठे थे प्रभजन कुमार लगी दोनों गोली।
प्रभजन वर्मा भाई आशीष वर्मा और बदमाशों के बीच हुई हाथापाई,बदमाश मौके से जेवरात लूट कर हुए फरार।
मेडिकल कॉलेज घायल प्रभजन कुमार को लेकर पहुंचे परिजन वहां डॉक्टर ने किया उन्हें मृत घोषित। घटनास्थल पर पुलिस मौजूद।
मेडिकल कॉलेज पहुंचे पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन ने घटना की लिए पूरी जानकारी।
अभिषेक महाजन का बयान बदमाशों को पकड़ने के लिए तत्काल बनाई गई है तीन टीमें।
संवाददाता राजेश मौर्य
इसे भी पढ़ें जुमा की नमाज के मद्देनज़र मस्जिदों व संवेदनशील स्थलों का किया निरीक्षण