Home » ताजा खबरें » प्रधान पंचम लाल चौधरी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियां

प्रधान पंचम लाल चौधरी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियां

कौशांबी: एक तरफ केंद्र सरकार और राज्य सरकार साफ सफाई अभियान के माध्यम से देश और गांव गांव में साफ सफाई करवा रहे हैं और एक तरफ कोखराज थाना के अंतर्गत ग्राम सभा कसिया पश्चिम तहसील सिराथू में दबंग प्रधान के चलते ग्राम सभा में विकास नहीं हो पा रहा है।

ग्राम प्रधान पंचम लाल चौधरी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की दिनदहाड़े दबंगई के साथ उड़ाई जा रही धज्जियां। ग्राम सभा कसिया पश्चिम के दिशा उत्तर की तरफ नाली की साफ सफाई न होने की वजह से नाली का पानी खड़ंजे पर बह रहा है।

जहां बूढ़े एवं बच्चों को आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, और स्वच्छ मिशन का आइना दिखा रही है सरकार और जनता में काफी आक्रोश भी देखने को मिला जब साफ सफाई को लेकर ग्रामीणों ने सूचना ग्राम प्रधान को देते हैं तो ग्राम प्रधान के द्वारा दबंगई के साथ गलत शब्दों का उपयोग किया जा रहा है ।

ग्रामीणों ने जब पत्रकार को सूचना दिया तो प्रधान एवं उनके दलालों द्वारा पत्रकार को डराया धमकाया जा रहा है कि आप हमारे गांव के मैटर में ना पड़े हमारी बहुत ऊपर तक पकड़ है यहां कुछ होने वाला नहीं है। अभी कुछ दिन पहले अमर उजाला और दैनिक जागरण में 27 लाख का घोटाला डीपीआरओ बाल गोविंद श्रीवास्तव के जांच पड़ताल के द्वारा ग्राम प्रधान पंचम लाल चौधरी के खिलाफ दिखाया गया है और हमारा कोई अधिकारी कुछ नहीं कर पाया तो आप अब क्या कर लोगे।

रिपोर्टर अमित कुमार

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News