उत्तर प्रदेश कौशांबी
रिपोर्टर अमित कुमार
कौशाम्बी क्षेत्र के कशिया पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार स्कार्पियो ने पीछे से अप्पे सवार को मारी जोर दार टक्कर चार लोगों को आयी गम्भीर चोट आने पर नज़दीकी अस्पताल नवजीवन में कराया गया भर्ती गम्भीर घायल मसूरिया दीन पुत्र राम प्यारे,निवासी टाडहर,अप्पे चालक गनेश, प्रीतम पुत्र बच्चु लाल कड़ा निवासी विनोद को गम्भीर चोटे आयी हैं जिनका इलाज चल रहा है सूचना पा कर मौके पर कोखराज पुलिस भी पहुँची और परिजनों को सूचना दी जानकारी के अनुसार गनेश आज नयी अप्पे खरीद कर अपने घर कड़ा जा रहा था तभी तेज रफ्तार स्कार्पियो सवार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया था वह बनारस से दर्शन कर कानपुर वापस अपने घर जा रहे थे मौके पर पुलिस ने स्कार्पियो सवार ड्राइवर व गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया।
Post Views: 121