Home » राशिफल » 21 जुलाई का राशिफल विस्तार से जाने

21 जुलाई का राशिफल विस्तार से जाने

21 जुलाई का राशिफल जाने १२ राशियों का फल विस्तार

मेष राशि:-अपने समय की बर्बादी ना करें उसको सही उपयोग में लाएंगे, पुराने कार्य पूर्ण होंगे, यश की प्राप्ति होगी व्यापार में वृद्धि होगी।

धन का लाभ :-आर्थिक गतिविधियों पर फोकस बनाए रखेंगे भूमि लाभ होगा ,बूढ़े बुजुर्ग व्यक्तियों से संबंध बनाए रखें लाभ भी होगा,उम्मीद से ज्यादा कार्य में वृद्धि होगी ,जो कार्य करोगे उसमें अच्छी वृद्धि, पद प्रतिष्ठा प्रतिष्ठा मैं सा सम्मान मिलेगा धन की प्राप्ति होगी।

ये भी पढ़ें- प्रयागराज: शख्स ने मां-बहन की हत्या की, फिर बालकनी से खड़े होकर लगाता रहा अल्लाह हू अकबर के नारे

प्रेम मैत्री:-परिवार को सुख की प्राप्ति रहेगी परिवार की तरह प्यार बढ़ेगा घर में मेहमानों का आदर सत्कार हुआ सौंदर्य बोध बढ़ेगा पारिवारिक मामलो को बल मिलेगा साज संवार पर जोर रहेगा और परिवार सुखी रहेगा।

सिंह राशि:-आपको हमेशा सावधान रहना चाहिए आपके साथ कुछ भी हो सकता है आपका अचानक से व्यापार किया आकर्षण बढ़ेगा आप अपने सगे संबंधियों से मिल पाएंगे
आपको गुरु का आशीर्वाद प्राप्त होगा आपकी मेहनत रंग लाएगी आप जो काम कर रहे हैं वह काम सफल होगा।

धन का लाभ:-आपको समान तरह से लाभ होगा आपका व्यापार अचानक तेजी से चलेगा आपको धन लाभ होकर हानि भी हो सकती है इसलिए सावधान रहते हुए व्यापार पर ध्यान दीजिए और आप अपने धन को बैंक में जमा करा दें क्योंकि आपका खर्चा बढ़ जाएगा।

मित्र मिलन:-आपके बिछड़े यार मिल जाएंगे रूठा हुआ प्यार वापस मिल जागा, यश की प्राप्ति होगी प्रेम संतान सुख मिलेगा परिवार सुख मिलेगा मनमुटाव हो सकता है इस पर ध्यान रखें सुख की प्राप्ति होगी।

वृषभ राशि:-जो सोचा होगा उस कार्य में वृद्धि होगी अपनी मंजिल तक पहुंच जाओगे प्राकृतिक लाभ होगा व्यापार में वृद्धि होगी,नए कार्य पूरी तरह से सफल रहेंगे।

धन का लाभ :-पुराने व्यापार का पैसा मिल जाएगा धन की प्राप्ति होगी यश की प्राप्ति होगी भूमिगत लाभ होगा।

आंतरिक कास्ट:-आंतरिक कास्ट की चेतना बनी रहेगी मनमुटाव रहेगा मन उतना नहीं लेगा बहन से दूर रहें की लोहे की वस्तु पास में ना रखें बात विवाद बना रहेगा।

मिथुन राशि:-हर कार्य में सफलता मिलेगी जो कार्य करोगे जल्द ही उसमें सफलता हासिल करोगे खर्च पर जरा ध्यान दें ज्यादा कमाया उससे कम खर्च करें प्राकृतिक लाभ हो सकता है धन वैभव की भावना मन में बनी रहेगी इसकी प्राप्ति होगी परिवार में मतभेद रहेगा अपनी मंजिल को हासिल कर लेंगे।

शिक्षा :-अपनी मंजिल को आप बहुत अच्छी तरीके से हासिल करोगे
उसमें खूबियां निकालने वाली बहुत मिलेंगे अपने कार्य पर ध्यान रखकर मंजिल तक पहुंच जाओगे।

बात विवाद:-परिवार में वाद-विवाद की भावना बनी रहेगी परिवार से व्यवहार अच्छा रहेगा मित्र मिलन होगा।

कर्क राशि:- नए विचार मन में आएंगे सही तरीके से व्यापार में वृद्धि होगी भूमि लाभ मिलेगा पुरानी कार पूर्ण होंगे आपके पुराने शत्रु आपका सहयोग करेंगे मित्र का सहयोग मिलेगा यश कीर्ति प्राप्त होगी व्यापार में वृद्धि होगी।

धन का लाभ:-प्राकृतिक लाभ होगा, व्यापार में वृद्धि होगी नए तरीके से धन की प्राप्ति होगी जो कार्य कर रहे हो उससे इतना धन नहीं मिलेगा जितनी आशा रखी है।

परिवार संबंध:-परिवार से संबंध अच्छे रहेंगे थोड़ा मनमुटाव होगा लेकिन वह सही हो जाएगा प्रेम संतान सुख मिलेगा पुराने यार मिल जाएंगे मित्रों का सहयोग मिलेगा।

कन्या राशि:-प्रेम मित्रों का मिलन होगा परीक्षार्थियों प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त होगी व्यापार में वृद्धि होगी थोड़ी कष्ट की भावना बनी रहेगी नए तरीके से कार कार्य टेक्नोलॉजी के साथ तेजी से कार्य में वृद्धि होगी नए कार्यों के साथ पुरानी कार सफल हो जाएंगे।

यात्रा:-किसी भी क्षेत्र पर यात्रा को जाएंगे वहां की दृश्य देखकर जिंदगी में कुछ सीखने को मिलेगा।

धन का लाभ :-प्राकृतिक भूमि लाभ होगा बड़े बुजुर्गों से संबंध बनाए रखें उनसे धन की प्राप्ति हो सकती है पुराना पैसा वापस मिल जाएगा।

मित्र मिलन:-पुराने बिछड़े यार मिल जाएंगे प्रेम प्रेम का सुख मिलेगा घर में संबंध अच्छे रहेंगे घर की पत्नी मित्र बनकर साथ खड़ी रहेगी।

तुला राशि:-लक्ष्मी जी की कृपा आप पर सदा बनी रहेगी धन वैभव यश की प्राप्ति नई तरीके से कार्य पूरी तरीके से वृद्धि होगी नए कार्य में बहुत जल्दी मंजिल तक पहुंच जाओगे व्यापार वृद्धि होगी जो पुराना व्यापार है उसका पैसा थोड़ा रुक कर मिलेगा।

पारिवारिक सुख:-परिवार के साथ-साथ मित्र का भी सहयोग मिलेगा संतान सुख की प्राप्ति होगी प्रेम संतान सुख मिल जाएगा।

कष्ट:-गाड़ी वाहनों से दूर रहें लोहे की वस्तु हर समय सावधानी बरतें किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा ना करें आप को दगा दे सकता है इससे पहचान व्यक्ति से अपनी मन की बात
करें।

वृश्चिक राशि:- परीक्षार्थी प्रतियोगिताओं में अच्छी रैंक पर हासिल प्राप्त करोगी आपकी कीर्ति दूर-दूर तक फैल जाएगी यश की प्राप्ति होगी पुराने कार्य सफल हो जाएंगे व्यापार में वृद्धि होगी यात्रा की भावना बनी रहेगी उस पर इतना ध्यान ना देकर परिवारिक संबंध सही रहेगा।

धन का लाभ:-नई टेक्नोलॉजी की तरीके से धन की प्राप्ति होगी पुराना पैसा वापस मिल जाएगा. भूमिगत लाभ होगा व्यापार तेजी से पैसा मिलेगा धन की प्राप्ति के साथ-साथ यश की प्राप्ति भी होगी।

धनु राशि:-नई तरीकों के साथ-साथ व्यापार मैं वृद्धि होगी अपने लव पेटर्न के साथ परिवार वाले आपको आपके शादी पर मोहर लगा सकते हैं यात्रा के दौरान आप जो दृश्य देखेंगे वह जिंदगी में कभी नहीं भूल इस सप्ताह में आपको अभी यश कीर्ति वैभव धन की प्राप्ति होगी प्रेम संतान सुख मिलेगा जो कार्य कर रही हो उसमें सफलता प्राप्त होगी प्रतियोगिताओं में भागीदार रहोगे,।

वाहन से लाभ:-व्यापार के साथ-साथ आपको वाहन से भी लाभ होगा भूमिगत धन की प्राप्ति होगी।

कष्ट:-आपको इस सप्ताह में जो कष्ट आएंगे वह कष्ट आपके परिवार मित्र सहयोग करके आपके कष्टों को दूर करेंगे,यात्रा के दौरान अपने वाहन को ठीक तरीके से इस्तेमाल करें।

मकर राशि:-नई मार्ग के साथ अपने लक्ष्य प्राप्ति करोगी प्रतियोगिताओं में भागीदारी रहोगे जो कार्य करोगी अच्छी सफलता प्राप्त करोगे व्यापार में वृद्धि होगी पुराना कार इस सप्ताह में पूरा हो जाएगा धन का लाभ होगा यश की प्राप्ति होगी आपकी कीर्ति इतनी दूर दूर तक फैल जाएगी आपकी पहचान बन जाएगी।

मित्रों का सहयोग:-मित्रों का सहयोग मिलेगा जो कार्य करोगे उसमें आपका मित्र सहयोग करेंगे प्रेम संतान सुख मिलेगा परिवारिक संबंध अच्छे रहेंगे।

कुंभ राशि:-राजनीतिक क्षेत्रों में हाथ अजमा रहे लोगों को किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिलेगा जो कार्य करोगी अपने बड़े बुजुर्ग पिता जी से पूछ कर ही करें ,विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्रस्ताव का मार्ग होगा प्रेम संतान सुख मिलेगा धन का लाभ होगा यश की प्राप्ति होगी आपकी कीर्ति दूर-दूर तक फैल जाएगी।

परिवारिक संबंध:-आप सबके साथ को लेकर इस काम में कामयाब रहोगे परिवार की तरफ से आपको पूरा सहयोग मिलेगा मित्र मिलन भी होगा मित्रों का सहयोग भरपूर होगा पुराने यार धन की प्राप्ति करवा सकते हैं उनसे संबंध बनाए रखें प्रेम संतान सुख मिलेगा।

यात्रा की भावना:-आप अपनी इच्छा से यात्रा की सोच रहे हैं तो उस पर जाने का मौका मिल जाएगा यात्रा पर जाकर आपकी सोचने की शक्ति और बढ़ जाएगी।

मीन राशि:-आपके भाई का पूरा सहयोग मिलेगा जल्दबाजी में कोई ऐसा काम ना करें यह फैसला ना लें जो आपको पछताना पड़े।।
व्यापार में वृद्धि होगी जो कार्य करने की सोच रहे हो उसमें यश इसकी प्राप्ति होगी कीर्ति दूर तक फैल जाएगी होगा पुराना कार्य सफल होगा कामकाज को लेकर लंबे समय तक हो रही परेशान लोगों से खुशखबरी मिल सकती है सामाजिक क्षेत्रों में आपको कीर्ति प्राप्त होगी परीक्षार्थी प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त होगी

धन का लाभ:-भूमिगत लाभ होगा धन की प्राप्ति होगी पुराना पैसा मिल जाएगा बड़े बुजुर्गों संबंध बनाए रखें धन की प्राप्ति होगी।

यात्रा :-आप जिस क्षेत्र में घूमने जाओगे वहां का रहन सहन आपको काफी पसंद आएगा जो आप वहां के दृश्य को देखोगे जिंदगी में कभी नहीं भूल पाओगे आपकी यात्रा जिंदगी भर यादगार बनी रहेगी।

परिवारिक संबंध:-परिवार से संबंध अच्छे रहेंगे प्रेम संतान सुख मिलेगा मित्र मिलन होगा परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा प्रेम प्रेमिका मिल जाएंगे।

गुरुजी:- नरेंद्र कुमार

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News