एटा नगर में बदलते मौसम के कारण आई फ्लू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है इसकी चपेट में स्कूल के छोटे छोटे बच्चे भी आ रहे है अधिकतर स्कूल लापरवाही बरत रहे हैं प्रशासन को सख्त होने की जरूरत है।
डाक्टर की माने तो बरसात की कमी के कारण ब अधिक गर्मी एवम उमस के कारण भी ही आई फ्लू कोई बड़ी बीमारी नहीं ही ये चार पांच दिनों में ठीक हो जाती है सही दवा लेने पर डाक्टर से सलाह जरूर लें इसके मुख्य लक्षण आखों का लाल होना है।
- आखों में चुभन होना ब
- आखों में कीचड़ का आना भी ही।
- आई फ्लू से बचाव।
- आई फ्लू होने पर काला चश्मा पहने।
- आखों को साफ कपड़े से पोछे।
- डाक्टर की सलाह से ड्रॉप ले।
संवाददाता विष्णु रावत
इन्हें भी पढें – जी0एस0 कॉन्ट्रेक्टर एण्ड सप्लायर फर्म को किया गया ब्लैक लिस्टेड
Post Views: 221