Download Our App

Follow us

Home » धर्म » पार्षद आरती मौर्य द्वारा जांच करवाकर कराया दवा का वितरण

पार्षद आरती मौर्य द्वारा जांच करवाकर कराया दवा का वितरण

पार्षद द्वारा अपने क्षेत्र की जनता के लिए कैंप लगवा कर कराया गया दवा का वितरण

संवाददाता/ संजीत मिश्रा

जनपद/ प्रयागराज

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के मलाक हरहर वार्ड नंबर 39 के पार्षद आरती मौर्य पत्नी प्रमोद मौर्या द्वारा आज हथिगहा कार्यालय पर कैंप लगाकर और जांच करवा कर कराया गया दवा का वितरण पार्षद आरती मौर्य अपने वार्ड नंबर 39 में चाहे विकास को ले लीजिए चाहे गरीबों की इलाज की बात करिए बहुत तेजी के साथ वार्ड नंबर 39 मलाक हरहर में विकास हो रहा है और जो असहाय,गरीब लोग हैं जो लोग दवा के लिए हॉस्पिटल नहीं जा सकते हैं पैसे का अभाव है उनके लिए पार्षद आरती मौर्य भगवान बनकर आ गई हैं निरंतर लोगों की जांच करवा कर दवा दिलवा कर गरीब और असहाय की मदद पार्षद द्वारा किया जा रहा है।

वार्ड नंबर 39 मालक हरहर में चारों ओर चर्चा का विषय बना हुआ है कि जब से पार्षद आरती मौर्य हुई है कुछ ना कुछ नया कार्यक्रम अपने क्षेत्र में कर रही हैं इसके पहले भी पार्षद द्वारा कैंप लगवा कर अपने कार्यालय पर कैंप लगवा कर दवा का वितरण करवाया गया था आज फिर पुनः जांच करा कर उसके बाद दवा का वितरण कराया गया ब्लड प्रेशर, शुगर, बुखार अन्य कई चीजों की जांच भी की गई जिसको जो दिक्कत थी उसको वही दवा डॉक्टरों द्वारा वितरण किया गया।

इन्हें भी पढ़ें क्षेत्र पंचायत सदस्य को मारा-पीटा, घायल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से इस दिन तक होगा खाद्यान्न का वितरण

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से इस दिन तक होगा खाद्यान्न का वितरण। संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा