भदोही जिले के डिघ ब्लॉक के तुसली कला गांव में शासन स्तर से स्वीकृति मिलते ही आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
भदोही : जिले कि डीपीओ मंजू वर्मा ने बताया कि तुलसी कला सहित जिले के कुल 13 ग्राम सभा में आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए जमीन चिन्हांकन हो चुका है, केन्द्र निर्माण के लिए बाल विकास पुष्टाहार विभाग की ओर से प्रस्ताव भेज दिया गया है। तुलसी कला के साथ साथ इटहरा, दानूपुर, आकोढा 1,2, दोमनपुर, नवधन 2,4, डगर, कस्तूरी पुर, कीर्तिपुर, बडीयानी, दशरथपुर कुल 13 केन्द्र निर्माण कराए जाएंगे। जिसमें करीब 7 से 8 लाख खर्च किए जाएंगे, यह राशि मनरेगा से 5 लाख,1 लाख ग्राम सभा की ओर से, एवम 2 लाख रुपए बाल विकास विभाग की ओर से व्यय किया जाएगा।
बता दें कि 3 साल से 6 साल के बच्चो के लिए केन्द्र पर निः शुल्क शिक्षा व्यव्स्था शासन द्वारा की गई है।
इन्हें भी पढ़ें अमृत-महोत्सव का किया गया आयोजन