एटा जनपद में फिर देखने को मिला तेज रफ़्तार कार का कहर
- तेज रफ़्तार इनोवा कार ने बेक़ाबू होकर मोटरसाइकिल सवार दो युवक को रौंदा ।
- हादसे में एक बाइक सवार युवक की मोके पर ही हुई दर्दनाक मौत।
- हादसे में दूसरा युवक हुआ गंभीर रूप से घायल।
- स्थानीय लोगों ने एक्सीडेंट की सूचना पुलिस को दी ।
- घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे।
- घटना स्थल पर घायल एक युवक को आगरा इलाज हेतु भेजा गया
- गुस्साये मृतक के परिजनों ने एटा टूंडला मार्ग पर शव को बीच में रख कर किया रोड जाम।
- रोड जाम होने की वजह से घंटों तक लगा लंबा जाम ।
- जाम लगने से आने जाने वाले लोगों को हो रही है बहुत परेशानी
- पूरा मामला थाना अवागढ़ क्षेत्र के एटा टूंडला मार्ग के गांव तिसार के पास का है।
संवाददाता विष्णु रावत
छात्रवृत्ति : 15 सितम्बर से 10 नवम्बर तक करें आनलाइन आवेदन
Post Views: 630