फेसबुक ऐसे पोस्ट की बाढ़ आ गई है जिसमें लोग दावा कर रहे हैं कि फेसबुक का नया नियम लागू होने जा रहा है जिसके बाद वह हमारे फेसबुक डाटा (फोटो, वीडियो, नाम, मोबाइल नंबर) का इस्तेमाल अपने बिजनेस के लिए करेगा।
क्या अब फेसबुक का नियम बदल गया है? क्या अब फेसबुक हमारी फोटो वीडियो आदि को इस्तेमाल करेगा? क्या है फेसबुक पर नए नियम मेटा का सच?
फेसबुक पर एक पोस्ट जमकर वायरल हो रही है जिसमे कहा जा रहा है की फेसबुक का अब नया नियम लागू हो रहा है जिससे वह अब आपकी फोटो वीडियो आदि का इस्तेमाल अपने बिजनेस के लिए कर सकता है।
लेकिन क्या है इस वायरल पोस्ट का सच? उससे पहले आप वह पोस्ट देख लीजिए।
मैं ……………अपने फेसबुक एकाऊंट मेटा एकाऊंट,ट्विटर, इंस्ट्राग्राम या सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म को यह सूचित करता हूँ कि फेस बुक मेरी किसी भी पोस्ट मेरे किसी भी पेज मेरे किसी भी ग्रुप जो मेरे नाम पर बना है और मेरे ब्लॉग आदि पर कॉपी राईट नहीं दे रहा हूं ।
यह सब मेरी मौलिक रचनायें हैं मेरी सृजनात्मक क्रियेटिव बौद्धिक संपत्ति है मेरे लेख , मेरे स्वयं के चित्र मेरे परिवार के चित्र मेरे निजी फोन नंबर को किसी को किसी प्रकार से प्रयोग करने की शेयर करने की अनुमति कभी नहीं दे रहा हूं । मेरा ई मेल फोन नंबर लोकेशन मेरी निजी जानकारियाँ मेरा प्रोफाईल शेयर करने की मेटा या फेस बुक या किसी ऑनलाईन मीडिया को कोई अधिकार नहीं है।
यह प्लेगैरिज्म के तहत मेरी बौद्धिक संपत्ति है और प्रायवेसी के अंतर्गत मेरी संपत्ति है जिसका किराया हम चुकाते हैं।
मेरी कोई पारिवारिक सूचना नितांत निजी मामला है मेरी सब तसवीरें मेरी निजी संपत्ति हैं।
याद रखें कि कल से नया फेसबुक नियम (उर्फ… नया नाम मेटा) शुरू हो रहा है, जहाँ वे आपकी तस्वीरों का उपयोग कर सकते हैं। मत भूलो कि अंतिम तिथि आज है। मैं फेसबुक या फेसबुक से जुड़ी किसी भी इकाई को अपने अतीत और भविष्य के चित्रों, सूचनाओं, संदेशों या प्रकाशनों का उपयोग करने की अनुमति नहीं देता।
इस बयान के साथ, मैं फेसबुक को सूचित करता हूंँ कि इस प्रोफ़ाइल या इसकी सामग्री के आधार पर मेरे खिलाफ खुलासा, प्रतिलिपि, वितरण या कोई अन्य कार्रवाई करना सख्त वर्जित है। निजता का उल्लंघन करने पर कानून द्वारा दंडित किया जा सकता है।
नोट-
यदि आप चाहें तो आप इस संस्करण को कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं। यदि आप कम से कम एक बार कोई बयान प्रकाशित नहीं करते हैं तो यह चुपचाप आपकी तस्वीरों के उपयोग की अनुमति देगा, साथ ही आपकी प्रोफ़ाइल और स्थिति अपडेट में मौजूद जानकारी भी।
कृपया साझा ना करें, कॉपी पेस्ट करें।
जो कुछ नहीं करता, वह जाहिरा तौर पर सहमत होता है।
इस पोस्ट को लोग धड़ा धड़ अपने अपने फेसबुक पर कॉपी पेस्ट कर रहे हैं और फेसबुक को आदेश दे रहे हैं कि उनके डाटा का वह उपयोग न करें। वह फेसबुक को अपने डाटा का उपयोग करने की अनुमति नहीं देते है। लेकिन वह यह नहीं जानते की वह पहले ही फेसबुक को यह परमिशन दे चुके हैं जब उन्होंने फेसबुक को उपयोग करना शुरू किया था फेसबुक को परमिशन दिए बिना आप फेसबुक का उपयोग ही नहीं कर सकते।मिडिया रिपोर्ट रिपोर्ट के मुताबिक यह खबर फर्जी है। पहले भी ऐसे पोस्ट वायरल हुए हैं। इस पर अभी तक फेसबुक , मेटा की तरफ से कोई ऐसी जानकारी नहीं प्रकाशित की गई है जिसमे यह कहा गया हो की फेसबुक का कोई नया नियम लागू हुआ है।
दिखेगा लॉकडाउन जैसा हाल, इन तीन जगहों पर बिना पहचान पत्र के गए तो…