Home » कृषि » डूबती हुई फसल का सहारा बने इंद्रदेव

डूबती हुई फसल का सहारा बने इंद्रदेव

उमश भरी गर्मी में इंद्रदेव हुए खुश लोगों को दिए उमश भरी गर्मी से निजात

संवाददाता /संजीत मिश्रा

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले में कही-कही तेज तो कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई जैसा कि आज महिलाएं हरतालिका तीज का उपवास रखी थी और सुबह बहुत तेज धूप और उमस भरी गर्मी थी लेकिन महिलाओं पर खुश होकर इंद्रदेव ठंडक देने के लिए कहीं-कहीं हल्की बारिश तो कहीं तेज बारिश हुई जिससे हरितालिका तीज उपवास रखी महिलाओं को काफी राहत मिली।

सुबह से ही हो जाती है तगड़ी धूप लोगों को 9:00 बजे के बाद घर से निकलना मुश्किल हो जाता है क्योंकि इतनी तेज धूप होती है कि उसमें लोगों को निकलने में काफी दिक्कत होती है लेकिन इंद्रदेव आज दोपहर लगभग 12 से 1 के बीच में झूम कर वर्षा हुई जिससे लोगों को राहत की सांस मिली वहीं पर किसानों को सूखती फसल में इस बरसात का बहुत बड़ा महत्व रहा जहां पर फसल सूख रही थी वहां इतनी बरसात में से ही काफी राहत देखने को मिली और धान की खेती बरसात के बाद लहराती फसल दिखाई दी जिससे किसानों के चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिली।

इसे भी पढ़ें श्रृंगी ऋषि की तपोभूमि पर लगी आस्था की डुबकी

7k Network

1 thought on “डूबती हुई फसल का सहारा बने इंद्रदेव”

  1. Thanks extremely valuable. Will share website with my pals. [url=http://aceview.kr/bbs/board.php?bo_table=free&wr_id=51056]raadpleeg een arts om een recept voor diactin te krijgen in Nederland[/url]

    Reply

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत पत्रकार राम भुवाल पाल डॉक्टर