Home » क्राइम » झांसी में अपना दल की महिला विधायक डॉ. रश्मि आर्य के भाई गिरफ्तार

झांसी में अपना दल की महिला विधायक डॉ. रश्मि आर्य के भाई गिरफ्तार

झांसी में अपना दल की महिला विधायक डॉ. रश्मि आर्य के भाई अंकित वर्मा को पुलिस ने पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

दरअसल, उसकी ही पत्नी ने 112 पर फोन कर कहा कि पति के पास अवैध पिस्टल है। वह कभी भी मेरी हत्या कर सकता है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पति बेड पर लेटा था और साथ ही उसके पास में पिस्टल रखी थी। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया। इस पूरे मामले में मऊरानीपुर की विधायक डॉ. रश्मि आर्य का कहना है कि उनका भाई से कुछ लेना-देना नहीं है।

विधायक डॉ. रश्मि आर्य के भाई अंकित वर्मा और सोनम सिंह ने करीब 8 साल पहले लव मैरिज की थी। उनकी 6 साल की एक बेटी भी है। परिवार फिलहाल सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत महेंद्र पुरी नामक स्थान में किराए के मकान में रहता है। कुछ समय से अंकित और सोनम के बीच झगड़ा हो रहा था।

सोनम का कहना है कि उसका पति मारने की धमकी देता था। 25 सितंबर को वह मुझे मारने के लिए अवैध पिस्टल ले आया। मैंने देख लिया और भागकर अपने कमरे में चली गई। और अंदर से दरवाजा बंद कर 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस पति अंकित वर्मा को पकड़कर ले गई।

पुलिस के मुताबिक, सोनम सिंह ने 112 पर कॉल करके अवैध पिस्टल की सूचना दी। साथ ही अपनी हत्या की आशंका जताई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मकान की तलाशी ली। उसी दौरान एक कमरे में बेड पर अंकित वर्मा लेटा था। पास में 7.65 बोर की अवैध पिस्टल रखी थी। मैगजीन में दो कारतूस लोड थे। पुलिस ने जब लाइसेंस मांगा तो आरोपी माफी मांगने लगा। पुलिस ने पिस्टल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पिस्टल लेकर कमरे में आने का आशीष का फोटो भी सामने आया है। इसमें आरोपी कमरे से पिस्टल लिए दिखाई देता है । पत्नी का कहना है कि पति काफी समय से जान से मारने की धमकी दे रहा है। मेरी जान को खतरा बना है। मुझे सुरक्षा मुहैया कराई जाए। वहीं, विधायक डॉ. रश्मि आर्य का कहना है कि अंकित ने परिवार की सहमति के बिना सोनम से लव मैरिज की थी। इससे उन्होंने अंकित से रिश्ता तोड़ लिया था। इस मामले से उनका कोई संबंध नहीं है।

पत्नी सोनम ने बताया कि उसके पति हमेशा गलत काम करते है। उनका कई लड़कियों के साथ अवैध संबंध है। हर दिन घर में शराब पीकर आते हैं। मना करने पर वह मुझे मारते -पीटते भी है। मैं नहीं चाहती हूं कि घर बर्बाद हो। लेकिन वो गलत काम छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। वहीं, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि पत्नी की सूचना पर पुलिस घर पहुंची थी। और साथ ही सोनम के पति को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

झांसी- समय से विद्यालय नहीं पहुंचते अध्यापक, पढ़ाई चौपट

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News